Begin typing your search above and press return to search.
HEALTH

Skin Care Tips For Winter : सर्दियों में रूखेपन से है परेशान, तो अपनाये घी, चांदी की तरह चमकने लगेगा स्किन, भूल जाएंगे महंगे क्रीम...

naveen sahu
1 Dec 2022 2:55 AM GMT
Skin Care Tips For Winter
x

नई दिल्ली, Skin Care Tips For Winter : सर्दिया आते हैं तरह तरह की समस्या भी आने लगते हैं सबसे ज्यादा समस्या रोके पनकी होते हैं सर्दियों में स्किन रूखे होने लगते हैं एड़िया फटने लगती है और भी कई समस्या पैदा होने लगती है लेकिन इन सब समस्याओं के लिए रामबाण उपाय है …

Skin Care Tips For Winter

नई दिल्ली, Skin Care Tips For Winter : सर्दिया आते हैं तरह तरह की समस्या भी आने लगते हैं सबसे ज्यादा समस्या रोके पनकी होते हैं सर्दियों में स्किन रूखे होने लगते हैं एड़िया फटने लगती है और भी कई समस्या पैदा होने लगती है लेकिन इन सब समस्याओं के लिए रामबाण उपाय है जी देसी घी का इस्तेमाल आमतौर पर घरों में खाने के लिए किया जाता है कि खाने से शरीर का एनर्जी लेवल रहता है आपको बता दें कि यह खाने के केवल शरीर को ही फायदा नहीं मिलता बल्कि इसका इस्तेमाल चेहरे पर भी किया जा सकता है यह स्किन के रूखे पन को कम करता है जी आप के फटे होठों से लेकर सूजन तक की दिक्कतों को दूर कर देता है तो आइए जानते हैं यह से जुड़े अनेक फायदे-

READ MORE :Horoscope Today 1 Dec 2022 : इन राशि वालों की होगी महीने की राहत भरी शुरुआत, भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा, जानिए अपना हाल

जले घाव को कर देता है ठीक

घी को नेचूरल वेटगेनर के तौर पर जाना जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल सनर्बन पर भी कर सकते हैं. कभी-कभी स्किन पर सूरज की किरणों की वजह से घाव या काले धब्बे बन जाते हैं ऐसे में अगर आप रोज रात में सोने से पहले जले स्थान पर घी लगाते हैं तो इससे जलने का निशान खत्म हो जाता है. इसके अलावा आप इसे चेहरे पर भी लगाकर सो सकते हैं.

सूजन को करता है कम

हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि घी के अंदर ऐसे आयुर्वेदिक गुण मौजूद होते हैं जो शरीर के सूजन को कम करने का काम करते हैं. इसे चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को पानी से धोकर साफ कपड़े की मदद से क्लिन कर लें. इसके बाद आप घी को हल्का गर्म करके बॉडी के सूजन वाले भाग में लगाएं.

फटे होंठ और स्किन इंफेक्शन से रखता है दूर

सर्दियों के मौसम में फटे होंठो की वजह से कभी-कभी उनसे खून भी आने लगता है. घी आपको फटे होंठों की दिक्कत से निजात देता है. इसके अंदर ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो स्किन की रेडनेस को दूर करते हैं. अगर आपको किसी तरह का स्किन इंफेक्शन (खुजली, रेडनेस, ड्राईनेस) है तो यह आपके स्किन की दिक्कत को दूर करता है. घी सर्दियों में स्किन की नमी को बरकरार रखता है. अगर आप रोज सोते हुए इसका इस्तेमाल त्वचा पर करते हैं तो यह आपको रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा देता है.

यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. TCP24 इसकी पुष्टि नहीं करते

Next Story