FIFA WC 2022 : वर्ल्ड कप के बीच आई फुटबॉल फैंस के लिए बुरी खबर, अर्जेंटीनाई क्लब के 22 वर्षीय Andrés Balanta का हुआ निधन,
कटर। FIFA WC 2022 : कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बीच फुटबॉल फैन्स के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. कोलंबिया के स्टार मिडफील्डर आन्द्रेस बलानता (Andres Balanta) का निधन हो गया है. इस फुटबॉलर की उम्र महज 22 साल थी. उनका अगले महीने यानी 18 जनवरी को 23वां बर्थडे भी है.
FIFA WC 2022 : 22 साल की उम्र में ज्यादातर खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत करते हैं, लेकिन आन्द्रेस बलानता के साथ यह दुखद घटना हुई और वह दुनिया को ही अलविदा कह गए. बता दें कि आन्द्रेस बलानता अर्जेंटीना के फर्स्ट डिवीजन क्लब एटलेटिको तुकुमान (Atletico Tucuman) के लिए खेल रहे थे.
ट्रेनिंग के दौरान गिरने से फुटबॉलर की मौत
