ठंड की वजह से बदली गई स्कूल की टाइमिंग, कलेक्टर ने लिया फैसला, पढ़े आदेश…
MCB, CG News : सरगुजा में इस बार सर्दी कड़ाके की पड़ रही है। सरगुजा संभाग में सर्दी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। सरगुजा, सूरजपुर के बाद अब मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। इस बाबत कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक दो पालियों वाले स्कूल में सोमवार से शनिवार तक पहली सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक चलेगी, वहीं दूसरी पाली की कक्षआ सोमवार से शनिवार तक 12.45 से 4.15 तक लगेगी।
Read More : CG News : छत्तीसगढ़ के इन उद्योगों को मिली खेलों की जिम्मेदारी, जल्द होगी बैठक
वहीं एक पाली कक्षाएं सोमवार से शनिवार तक 10.30 बजे से 3.30 बजे तक लेगी। आपको बता दें कि सरगुजा के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है। लिहाजा छात्र के स्वास्थ्य को देखते हुए सरगुजा क्षेत्र के स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है। पढ़िये आदेश
