CG Crime : प्रदेश के अलग-अलग जिलों से किया था दोपहिया वाहन की चोरी, आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर। CG Crime छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से दोपहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी को विधानसभा पुलिस के टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 नग दोपहिया वाहन जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत करीब साढ़े 4 लाख रूपए के आसपास बताई जा रही है।
Read More : CG Crime : राजधानी के बैंक में काम करती थी कोरबा की तनु, बॉयफ्रेंड ने ओड़िशा ले जाकर गोली मार की हत्या, पहचान छुपाने लाश को जंगल में जलाया, आरोपी फरार…
बता दें कि विधानसभा पुलिस की टीम अपने क्षेत्र में संदिग्धों की चेंकिंग कर रही थी। तभी बिना नंबर की बाइक को देखकर पुलिस की टीम ने युवक को रोका और पूछताछ किया। जिससे आरोपी ने अपना नाम नरेन्द्र रात्रे 23 वर्ष निवासी ग्राम बुड़ेरा थाना खरोरा बताया। वाहन के कागजात के संबंध में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।
Read More : CG Crime : खुद को कलेक्टर बताकर सरपंचों को धमकी देकर कर रहा था पैसे की मांग, आरोपी गिरफ्तार…
जिससे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर उसके पास से 8 नग दोपहिया वाहन जब्त किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर एवं महासमुंद से दोपहिया वाहन चोरी किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
