CG Big Breaking : तनु के हत्यारे बॉयफ्रेंड को पुलिस ने चलते ट्रेन से किया गिरफ्तार, कलकत्ता भागने की तयारी में था आरोपी…
रायपुर, CG Big Breaking : तनु हत्याकांड के आरोपी साइको किलर सचिन अग्रवाल को रायपुर (Raipur) पुलिस ने चलती ट्रेन में धरदबोचा। बता दे कि कोरबा छत्तीसगढ़ की 26 वर्षीय तनु कुर्रे राजधानी रायपुर के मोवा स्थित एक्सिस बैंक के सेल्स टीम ने कार्यरत थी। 21 नवंबर को बैंक से सचिन अग्रवाल के साथ निकली जिसके बाद 24 नवंबर को ओड़िशा के बलांजिर जिले के तुरईकेला इलाके के जंगलों में पुलिस को एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली जिसकी पहचान के लिए छत्तीसगढ़ समेत आस-पास के राज्यो की पुलिस को जानकारी साझा की गई जिसके बाद रायपुर पुलिस ने अज्ञात लाश व तनु कुर्रे की जानकारियों की समानता को देखते हुए परिजनों को लेकर ओड़िशा पहुँची जहां परिजनों ने अज्ञात शव की पहचान तनु के रूप में की।
READ MORE ; CG Big Breaking : तनु के हत्यारे बॉयफ्रेंड को पुलिस ने चलते ट्रेन से किया गिरफ्तार, कलकत्ता भागने की तयारी में था आरोपी…
सीसीटीवी में सचिन के साथ कार में जाते दिखी युवती CG Big Breaking
रायपुर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी, इसी दौरान टोल पर लगे सीसीटीवी में तनु अपने दोस्त सचिन अग्रवाल के साथ ओड़िशा जाते नज़र आई ,पुलिस तनु तक पहुँच पाती उसके पहले ही साइको किलर सचिन अग्रवाल ने तनु को गोली मार हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए पेट्रोल डालकर जंगल मे लाश को आग लगा दी।
चलती ट्रेन से किया गिरफ़्तार CG Big Breaking
फिलहाल रायपुर पुलिस ने दावा किया है कि फरार आरोपी सचिन को समलेश्वरी एक्सप्रेस की चलती ट्रैन से गिरफ़्तार कर लिया गया है व ओड़िशा पुलिस को सुपुर्द कर अब मामले की पूछताछ की जा रही है। ओड़िशा पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है।
https://www.youtube.com/watch?v=r6XW0ldVgXw
