Begin typing your search above and press return to search.
INTERNATIONAL

McDonald's के बाथरूम में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, नाम रखा "लिटिल नगेट", जानें पूरा मामला...

Rohit Banchhor
30 Nov 2022 5:20 AM GMT
McDonalds
x

नई दिल्ली : अमेरिका में एक महिला ने मैकडॉनल्ड्स फूड आउटलेट के बाथरूम के अंदर बच्ची को जन्म दिया है. दंपति ने अपनी बच्ची का निकनेम "लिटिल नगेट" रखा है. नगेट मैकडॉनल्ड्स में मिलने वाला एक फूड आइटम है. न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि एक गर्भवती महिला अलेंड्रिया वर्थ को उसका मंगेतर डिआंड्रे फिलिप्स अटलांटा …

McDonald's

नई दिल्ली : अमेरिका में एक महिला ने मैकडॉनल्ड्स फूड आउटलेट के बाथरूम के अंदर बच्ची को जन्म दिया है. दंपति ने अपनी बच्ची का निकनेम "लिटिल नगेट" रखा है. नगेट मैकडॉनल्ड्स में मिलने वाला एक फूड आइटम है. न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि एक गर्भवती महिला अलेंड्रिया वर्थ को उसका मंगेतर डिआंड्रे फिलिप्स अटलांटा 23 नवंबर को अस्पताल ले जा रहा था. रास्ते में वे मैकडॉनल्ड्स में बाथरूम ब्रेक के लिए रुके थे.

READ MORE :
Bhanupratappur by-election Breaking : स्टार प्रचारक बन आज भानुप्रतापपुर पहुंचेंगे सीएम बघेल, आठ चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित…

मैकडॉनल्ड्स फूड आउटलेट की मैनेजर ट्यूनीशिया वुडवर्ड जब शौचालय में दाखिल हुई तो वह चौंक गई. मैनेजर ने कहा कि बाथरूम में अलेंड्रिया वर्थ चिल्ला रही थी क्योंकि उनका वाटर ब्रेक हो गया था. मैनेजर ने बताया कि, "वे कहनी लगीं मुझे प्रसव पीड़ा हो रही है. कोई मेरे मंगेतर को बुलाओ वो बाहर कार में है." मैकडॉनल्ड्स के कर्मियों में से एक ने 911 पर कॉल किया और दूसरे ने महिला की मदद की. बच्ची के पिता फिलिप्स ने बताया कि, "मैकडॉनल्ड्स की महिलाएं उसकी मंगेतर की डिलीवरी में मदद कर रही थीं. मैंने भी मदद की. अगले 15 मिनट में बच्ची का जन्म हो गया. उसका नाम नंदी अरियाह मोरेमी फिलिप्स रखा है और उसका निकनेम "लिटिल नगेट" रखा गया

मैकडॉनल्ड्स आउटलेट के अनुसार मां और बच्ची दोनों ठीक हैं. मैनेजर वुडवर्ड ने कहा कि हम सभी मां हैं और इसलिए हमने महिला की तुरंत मदद की. वहीं फ्रैंचाइजी के मालिक स्टीव अकिनबोरो ने कहा कि जिन स्टाफ सदस्यों ने महिला की मदद की उनको 250 डॉलर का गिफ्ट कार्ड दिया गया है. उन्होंने कहा कि, "हम सिर्फ खाना ही नहीं परोसते. हम हर दिन फील-गुड मोमेंट्स परोसने का प्रयास करते हैं और यह वास्तव में मेरी टीम के लिए फील-गुड वाला ही पल था

Next Story