Sonali Datta on KBC : हॉट सीट पर पहुंची रायपुर की सोनाली दत्ता, फास्टेस फिंगर फर्स्ट जीतते ही हुई भावुक, देखें वीडियो…

Sonali Datta on KBC

रायपुर। Sonali Datta On KBC पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर रायपुर की सोनाली दत्ता (Sonali Dutta) पहुंच गई हैं। फास्टेस फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज उत्तर देने के बाद जैसे ही अमिताभ बच्चन सोनाली का नाम लिया वह भावुक हो गईं जिसके बाद KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन उनका हाथ पकड़ कर हॉट तक लेकर आए और शोनाली की आंसू पोंछने के लिए टिशू पेपर देते नजर आए।

आपको बता दे कि सोनाली रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। वे गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। सोनाली अब तक बिना लाइफ-लाइन गंवाएं 6 प्रश्नों के उत्तर दे चुकी हैं, अब आज के एपिसोड में देखना होगा कि वह कितनी धनराशि जीतकर ले जाती हैं।

Back to top button