Gold Smuggling : एयरपोर्ट पर 4 तस्कर हुए गिरफ्तार, जप्त किया गया 1.37 करोड़ रुपए का सोना
नई दिल्ली। Gold Smuggling : कस्टम विभाग के अधिकारीयों ने दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अ़़ड्डे पर सोने की तस्करी करने के आरोप में चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। विभाग ने आरोपियों से कुल 2.763 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 1.37 करोड़ रुपये है।
Gold Smuggling : जानकारी के मुताबिक, चारों भारतीय नागरिक दुबई से भारत आ रहे थे। आरोपियों की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए विभागीय अधिकारीयों ने उनकी तलाशी ली, जहाँ विभाग ने उनसे सोने के आभूषण जप्त किये। विभाग ने एक्ट के तहत सोना जप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और इस मामले में आगे की जांच जारी है।
