Big Breaking : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, हथियार बरामद होने की खबर
बीजापुर, गुप्तेश्वर जोशी। Big Breaking : जिसे से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार उसूर थाना क्षेत्र के नम्बी गलगम इलाके में डीआरजी, CRPF और कोबरा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही हैं, जिसमें नक्सलियों से हथियार बरामद होने की खबर हैं। बता दें कि कल इसी इलाके में CRPF का जवान नक्सलियों की आईडी की चपेट में आया था।
