Bhanupratappur by-election Breaking : स्टार प्रचारक बन आज भानुप्रतापपुर पहुंचेंगे सीएम बघेल, आठ चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित…
Bhanupratappur by-election Breaking : जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है, अब चुनावी गर्माहट दिखने लगी है।, उप चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही कांग्रेस के सबसे बड़े प्रचारक हैं। 17 नवम्बर को नामांकन के बाद मुख्यमंत्री पहली बार इस चुनाव में प्रचार के लिए उतरने वाले हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि अब स्टार प्रचारकों की इंट्री भानुप्रतापपुर में होने वाली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री TS
सिंहदेव 30 नवंबर यानि आज कोडेकुर्सी, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापार में चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं। अगले दिन यानी 1 दिसम्बर को मुख्यमंत्री दुर्गुकोंदल और चारामा में जनसभा के बाद रोड शो में भी शामिल होंगे। प्रचार के अंतिम दिन यानी 3 दिसम्बर को मुख्यमंत्री बघेल कोरर और लखनपुरी में सभा को संबोधित करने वाले हैं। यानि इस प्रचार अभियान में रोड शो सहित आठ चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं।
READ MORE : Big Breaking : दुकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी…
वहीं मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तीन दिसम्बर को फिर से वहां पहुंच जाएंगे। तब तक आरक्षण विधेयक पारित हो चुका होगा। आरक्षण पर तस्वीर साफ हो जाएगी। मुख्यमंत्री तीन दिसम्बर की चुनावी सभा में कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 नवम्बर, एक दिसम्बर और तीन दिसम्बर को ताबड़तोड़ जनसभाओं और रोड शो में शामिल हो रहे हैं। वहीं दूसरे मंत्री और विधायक भी एक सप्ताह के लिए भानुप्रतापपुर पहुंच रहे हैं।
