Ajab-Gajab : डीजे की धुन पर नाच रहे थे बाराती, कुछ ही देर में होने वाले थे सात फेरे, लेकिन दूल्हे की एक गलती पड़ गई भारी, फिर जो हुआ…
नई दिल्ली। Ajab-Gajab इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में कई लोग अपनी नै जिन्दगी की शुरुआत कर रहे हैं। वहीं इस दौरान कई चौकाने वाले मामले सामने आ जाते हैं। जिससे ख़ुशी का माहौल झट से पलट जाता हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला काफी चर्चा में बना हुआ हैं। दरअसल शादी के लिए बारात दुल्हन के घर पहुंच गई थी सभी बाराती डीजे की धुन में जमकर झूम रहे थे। तभी दोस्तों ने दूल्हे को भी शराब का जाम ऑफर कर दिया। फिर क्या था दूल्हे ने खुद पर काबू नहीं कर पाया और इतनी शराब पी ली कि पूरी बारात में वह चर्चा का विषय बन गया।
Read More : Ajab-Gajab : Five Star होटलों में भी नहीं होती रूम नंबर 13 और न ही होती है 13वीं मंजिल, अटल बिहारी बाजपेयी से भी है कनेक्शन, जानें आखिर क्या है इसका राज….
जब यह पूरी बात दुल्हन के पास पहुंची। दुल्हन पक्ष के लोग बहुत ज्यादा परेशान हुए और बहुत ज्यादा आगबबूला हो गए। सैकड़ों लोगों के बीच में जब दूल्हा शराब पीकर हंगामा करे तो फिर पारा तो चढ़ना लाजिमी ही था। मामले ने इतना तूल पकड़ लिया था कि दुल्हन पक्ष और दूल्हे पक्ष के लोग आपस में ही बहुत हंगामा करने लगे। कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद यह पूरा मामला शांत किया गया।
दोनों पक्ष के कुछ लोगों के द्वारा बीच बचाव करते हुए इस शादी की रस्म को पूरा करने की बात की गई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दुल्हन ने शादी से साफ-साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद दूल्हे पक्ष के लोगों को बारात को बिना दुल्हन वापस ले जाना पड़ा। मामला उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर का है।
