Viral Video : प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर ने मुस्लिम छात्र को बुलाया आतंकी, हुए सस्पेंड, देखें वीडियों…
कर्नाटक ; कर्नाटक के उडुप्पी में स्थित मणिपाल यूनिवर्सिटी (Manipal University) में एक छात्र को एक प्रोफेसर ने आतंकी कह दिया है. यूनिवर्सिटी ने अपनी तरफ से कार्रवाई करते हुए उस प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें नाराज छात्र बीच लेक्चर अपने उस प्रोफेसर पर सवालों की बौछार कर रहा है. इस बात पर नाराजगी जाहिर कर रहा है कि किस आधार पर उसे सभी छात्रों के सामने आतंकवादी कहा गया. ये घटना 26 नवंबर की बताई जा रही है.
MIT Manipal Response on ongoing viral video.@MAHE_Manipal pic.twitter.com/dfPZfv4CYd
— MIT MANIPAL (@MIT_MANIPAL) November 28, 2022
प्रोफेसर और छात्र के बीच जो बातचीत हुई थी, जो कुछ इस प्रकार की थी-
प्रोफेसर- तुम तो मेरे बच्चे जैसे हो
छात्र- नहीं, कोई पिता अपने बेटे के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता. ये कोई मजाक नहीं है. एक मुस्लिम होने के नाते हर बार ऐसे ताने सुनने पड़ते हैं. ये बिल्कुल भी फनी नहीं है
प्रोफेसर- अरे तुम तो मेरे बच्चे जैसे हो
छात्र- क्या आप अपने बेटे से भी ऐसे बात करते हैं. क्या आप उसे किसी आतंकवादी के नाम से बुलाएंगे. आप मुझे इतने सारे लोगों के सामने कैसे बोल सकते हैं. आप एक प्रोफेसर हैं, आप इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
प्रोफेसर- मैं माफी चाहूंगा
छात्र- माफी मांगने से आपकी धारणा नहीं बदल जाएगी
अभी के लिए इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. ऐसे में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है. लेकिन यूनिवर्सिटी ने खुद ही मामले का संज्ञान लेते हुए प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है. छात्र ने प्रोफेसर के बर्ताव की आलोचना करते हुए कहा कि आप मुझे पूरी क्लास के दौरान आतंकी कैसे कह सकते हैं? इसके बाद अकेले में माफी मांगना कहां तक सही है. सूत्रों के मुताबिक प्रोफेसर ने बाद में छात्र से माफी मांगी थी लेकिन छात्र प्रोफेसर की इस बात से काफी आहत था जिसके बाद प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है.
View this post on Instagram
छात्र की प्रतिक्रिया सामने आई
इस पूरे विवाद पर उस छात्र की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. उस प्रतिक्रिया में छात्र ने कहा है कि आप सभी ने एक वीडियो देखी होगी. प्रोफेसर की तरफ से मुझे कसाब कहकर संबोधित किया गया था, जो देश का सबसे बड़ा आतंकवादी था. वो एक मजाक था, लेकिन इस आधार पर किसी इंसान को इस प्रकार से बोलना ठीक नहीं. लेकिन मेरी बाद में प्रोफेसर से बात हुई थी, मुझे समझ आ गया कि उन्होंने सही मायनों में मुझ से माफी मांग ली थी. हमे भी इसे गलती मानकर भूल जाना चाहिए. जिन्हें हम अपना आदर्श मानते हैं, उनकी तरफ से इस प्रकार का बयान आया था. लेकिन इसे नजरअंदाज किया जा सकता है. मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया.
