रिपोर्टर बन शिखर धवन ने युजवेंद्र चहल पर किया बड़ा खुलासा, बोले- इसकी बीवी इसके साथ…. देखें वीडियों

 

नई दिल्ली : शिखर धवन की अगुवाई भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में अबतक दो मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले मैच में जीत हासिल की वहीं दूसरे मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था. अब तीसरा मुकाबला 30 नवंबर (बुधवार) को क्राइस्टचर्च में खेला जाना है जिसमें भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी.

 

READ MORE : Esha Gupta Revealing Dress : ईशा गुप्ता ने कई कट्स वाली ड्रेस में ढाया कहर, कैमरे के बेखौफ होकर दिए एक के बढ़कर एक पोज, तस्वीर देख छूट जायेंगे आपके भी पसीने 

 

 

इस तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया रिलैक्स मूड में दिख रही है. कप्तान शिखर धवन ने भी एक मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल एक साथ 4-4 बैग ले जाते दिखई दे रहे हैं, वहीं चहल की वाइफ सिर्फ एक बैग लेकर जा रही हैं. धवन वीडियो में रिपोर्टर बने हुए हैं और वह कहते हैं, ‘युजी का सच हुआ पर्दाफाश! यह देखिए युजी अब कुली बना हुआ है. एक इंसान कितना सामान ढो रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

 

 

इतने में धनश्री वर्मा भी आ जाती हैं जिससे धवन पूछते है कि आप चहल के बारे में क्या कहना चाहेंगी. धनश्री ने कहा कि उनके पैर में बहुत तकलीफ है, वर्ना सारी दुनिया का बोझ वही उठाती हैं. फिर धवन ने पूछा, ‘हमारी नन्हीं सी जान (चहल) का क्या? धनश्री ने इस पर कहा, ‘स्ट्रॉन्ग होने दो नन्ही सी जान को.’ अंत में धवन चहल को वेल डन कहते हैं. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

 

Back to top button