The Kashmir Files Controversy : फिर विवादों में कटघरें में द कश्मीर फाइल्स, संजय राउत ने किया समर्थन 

 

The Kashmir Files Controversy

मुंबई। The Kashmir Files Controversy : निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज के बाद ही विवादों में घिरी रही। निर्देशक ने फिल्म के माध्यम से उस मुद्दे को छेड़ा जिससे विवादों का सिलसिला आज भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म में काम कर चुके कई कलाकारों ने इसे लेकर अपना पक्ष रखा। हाल में गोवा ममें आयोजित फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की प्रदर्शनी हुई, जिसके बाद एक बार फिर फिल्म की आलोचना का दौर देखने को मिला।

 

 

The Kashmir Files Controversy : गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के आखिरी दिन कश्मीर फाइल्स की चर्चा हुई। इस दौरान जूरी के हेड व इस्राइल के फिल्म मेकर नादव लैपिड ने कहा यह एक प्रोपेगेंडा फिल्म है। फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग देखकर भी हैरानी जताई है। नादव लैपिड ने फिल्म की आलोचना करते हुए यह तक कह दिया यह फिल्म फेस्टिवल की प्रतियोगिता में शामिल भी किए जाने लायक नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिर्फ प्रचार के लिए थी। नादव ने कहा, ‘इस फिल्म को देखकर हम सभी हैरान और परेशान थे। यह एक भद्दी फिल्म है। यह फिल्म एक प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के एक कॉम्पटेटिव सेक्शन के लिए सही नहीं है।’

फिल्म के बाद कश्मीर में हुईं सबसे ज्यादा हत्याएं- संजय राउत  

The Kashmir Files Controversy : आईएफएफआई के जूरी हेड की टिप्पणी का शिवसेना नेता संजय राउत ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा, कश्मीर फाइल्स के बारे में उनका बयान सच है। यह एक दल का दूसरे दल के खिलाफ दुष्प्रचार था। एक पूरी पार्टी और सरकार इस फिल्म के प्रचार में व्यस्त थी, लेकिन इस फिल्म के बाद कश्मीर में सबसे ज्यादा हत्याएं हुईं। कश्मीर पंडित और सुरक्षाकर्मी मारे गए।राउत ने कहा, जब कश्मीरी पंडितों के बच्चे डर रहे थे, तब ये कश्मीर फाइल्स वाले कहां थे।

Back to top button