Raipur Crime : इंस्टाग्राम की फ़र्ज़ी आईडी बनाकर अपलोड करता था अश्लील फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Raipur Crime

रायपुर। इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती का अश्लील फोटो अपलोड कर रहा था। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

प्रार्थिया ने थाना आमानाका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी बेटी के इंस्टग्राम आईडी के फोटो प्रोफाईल से उसका फोटो चोरी कर एक फर्जी इंस्टाग्राम बनाया गया है। जिसमें अश्लील फोटो अपलोड किया जा रहा है। शिकायत के आधार पर धारा 67 आई.टी. एक्ट का मामला दर्ज किया गया।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने सरोना आमानाका निवासी आरोपी सूरज अग्रवाल को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने घटना करना स्वीकार किया। आरोपी सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी सूरज अग्रवाल को जेल भेजा गया।

Back to top button