- Home
- /
- Main Stories
- /
- Kartik Aryan marries...
Kartik Aryan marries Alia : हो चुकी है कार्तिक और आलिया की शादी, सामने आई फोटो, लोग हुए हैरान, बोले- ऐसे कैसे हो सकता है....

मुंबई, Kartik Aryan marries Alia : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म फ्रेडी को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे है। कार्तिक पहली बार इस फिल्म में साइको किलर का रोल प्ले करेंगे। बीते दिन फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज किया …
मुंबई, Kartik Aryan marries Alia : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म फ्रेडी को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे है। कार्तिक पहली बार इस फिल्म में साइको किलर का रोल प्ले करेंगे। बीते दिन फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें कार्तिक आर्यन अपनी को-स्टार आलिया फर्नीचरवाला से शादी रचा रहे थे। शादी के बाद कार्तिक आर्यन और आलिया फर्नीचरवाला रोमांटिक मूड में नजर आ रहे है।
Appointment opens 2nd December 🖤#BeReadyForFreddy @DisneyPlusHS #Freddy 🖤 🐢 #MiniClip2@AlayaF___ @ektaarkapoor #ShobhaKapoor @jayshewakramani #ShashankaGhosh @DoP_Bose #ParveezShaikh @aseem_arora @ipritamofficial @Irshad_Kamil @gauravbose_TVW @balajimotionpic pic.twitter.com/sGWX5QyKZ7
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) November 24, 2022
टीजर खत्म होने के कुछ सेकंड पहले कार्तिक को आलिया का मर्डर करते हुए दिखाया गया है। फैंस इस टीजर को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। पहली बार कार्तिक आर्यन को सीरियस रोल में देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है। कार्तिक और आलिया फर्नीचरवाला की ये फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज ना होके सीधे डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज हो रही है।
