IND Vs NZ 3rd ODI : कल खेला जाएगा तीसरा और आखिरी मुकाबला, भारतीय टीम के सामने होगी सीरीज बचाने की चुनौती, जानें कहीं मौसम फिर तो नहीं फेर देगा पानी!
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (IND Vs NZ 3rd ODI) के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच कल क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जाएगा। फिलहाल मेजबान कीवी टीम 1-0 से आगे है। न्यूजीलैंड इस मुकाबले में सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी, वहीं भारत सीरीज बराबरी पर रोककर दौरा खत्म करना चाहेगी। ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। इसके बाद हेमिल्टन में खेला गया दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।
हैमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे मुकाबले में केवल 12.5 ओवरों का ही खेल हो पाया था। बारिश के कारण बार बार खेल रुकने के बाद आखिरकार मैच को रद्द कर दिया गया था। तेज बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से लगभग चार घंटे के विलंब के बाद खेल 50 से घटाकर 29 ओवर का कर दिया गया था लेकिन वो भी पूरे नहीं किए जा सके थे। कल खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश होने के बहुत कम संभावनाएं जताई जा रही हैं। अगर बारिश होती है और खेल नहीं हो पाता तो टीम इंडिया 0-1 से सीरीज हार जाएगी।
टीम स्क्वॉड
भारत- शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड- फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स, केन विलियम्सन, डेरिएल मिशेल, जेम्स नीशाम, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे, टॉम लेथम, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन, मेट हेनरी, टिम साऊदी
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच
- तारीख: 30 नवंबर (बुधवार)
- टॉस: 6:30 am IST
- मैच शुरू: 7:00 am IST