Vijay Hazare Trophy 2022 : Rituraj Gaikwad के तूफान में उड़े गेंदबाज, दोहरा शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, एक ही ओवर में 7 छक्के जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली। नेशनल टूर्नामेंट Vijay Hazare Trophy 2022 में रोजाना नए नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। वहीं युवा खिलाड़ी शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान आज महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने क्वार्टरफाइनल मैच में तूफानी बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम के होश उड़ा दिए। गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश की खतरनाक गेंदबाजी लाइनअप के सामने दोहरा शतक ठोका।

देखें वीडियो-

इसके आलावा उन्होंने मैच में एक ही ओवर में 7 छक्के भी जड़ दिए। इस तरह दो वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने एक ही मैच में अपने नाम कर लिए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 159 गेंदों में 220 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 16 छक्के शामिल थे। गायकवाड़ ने पारी के 49वें ओवर में शिवा सिंह के गेंदों पर जमकर रन बरसाए। शिवा ने इस ओवर में 7 छक्कों समेत कुल 43 रन लुटाए। इस दौरान उन्होंने एक गेंद नो बॉल भी जिसे भी बाउंड्री के पार पहुंचा दिया गया।

Read More : Vijay Hazare Trophy 2022 : जम्मू कश्मीर की टीम ने रचा इतिहास, केरल को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, इस युवा गेंदबाज ने दिखया हुनर

इसके पहले भी बने है 43 रन
प्रोफेशनल क्रिकेट में पहली बार किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में इतने रन बनाए हैं और इतने छक्के जड़े हैं। हालांकि, इससे पहले भी लिस्ट ए क्रिकेट में 43 रन एक ओवर में पड़े हैं, लेकिन उसमें दो नो बॉल शामिल रही थीं। यहां तक कि दो अलग-अलग बल्लेबाजों ने उस ओवर में इतने रन जोड़े थे, लेकिन गायकवाड़ ने ये काम अकेले कर दिखाया है।

Back to top button