Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Share Market Closing : हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर हुआ बंद, देखें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

viplav
28 Nov 2022 10:24 AM GMT
Share Market
x

मुंबई। Share Market Closing : हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स (Sensex) 211 अंकों की तेजी के साथ 62504 पर और निफ्टी 50 (Nifty 50) अंकों के उछाल के साथ 18562 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 36 अंकों की तेजी के साथ फिर से …


मुंबई। Share Market Closing : हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स (Sensex) 211 अंकों की तेजी के साथ 62504 पर और निफ्टी 50 (Nifty 50) अंकों के उछाल के साथ 18562 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 36 अंकों की तेजी के साथ फिर से 43 हजार के पार 43020 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इंट्राडे में सेंसेक्स 62701 और निफ्टी 18614 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा. इंडेक्स की बात करें तो ऑयल एंड गैस में 1.60 फीसदी, ऑटो में 0.61 फीसदी और FMCG इंडेक्स में 0.34 फीसदी की तेजी रही. मेटल इंडेक्स में 1.14 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई.

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Share Market Closing : सेंसेक्स के टॉप-30 में 15 शेयर तेजी के साथ और 15 गिरावट के साथ बंद हुए. आज की तेजी में रिलायंस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और विप्रो का सबसे बड़ा योगदान रहा. टाटा स्टील, HDFC बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी में सबसे ज्यादा गिरावट रही. रिलायंस का शेयर 3.48 फीसदी के उछाल के साथ 2700 के पार पहुंच गया.

Share Market Closing : आज निफ्टी पर ऑटो के शेयरों में सर्वाधिक 0.61 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इसके बाद फार्मा, ऑयल एंड नेचुरल गैस, बैंक, एफएमसीजी के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए. हालांकि, निफ्टी मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी और मीडिया में गिरावट देखने को मिली. आज निफ्टी पर बीपीसीएल (5.04 फीसदी), रिलायंस (3.38 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (2.40 फीसदी), टाटा कंज्यूमर (1.88 फीसदी) और एसबीआई लाइफ (1.84 फीसदी) सबसे अधिक मुनाफे वाले शेयर रहे. वहीं, हिंडाल्को (-2.14), अपोलो हॉस्पिटल (-1.45), जेएसडब्लूय स्टील (-1.39), टाटा स्टील (-1.22) और एचडीएफसी बैंक (-1.06) सर्वाधिक घाटे वाले शेयर रहे.

Next Story