Gold-Silver Price Today : ग्राहकों को हुआ बड़ा फायदा, सोने के साथ चांदी के कीमतों में भारी गिरावट, जाने आज का ताजा भाव 

 

नई दिल्ली. अगर आप सोना या चांदी (Gold-Silver) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 52,822 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं और अब यह 61,855 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

वहीं, न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, डॉलर में गिरावट के कारण सोने में सोमवार को तेजी दर्ज की गई, जिसने अन्य करेंसी होल्डर्स के लिए बुलियन को और अधिक आकर्षक बना दिया.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 61 रुपये टूटकर 52,822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी भी 146 रुपये के नुकसान के साथ 61,855 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

आप घर बैठे बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) के जरिए सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. अगर सोने का लाइसेंस नंबर, हॉलमार्क या रजिस्ट्रेशन नंबर गलत है तो आप इसकी शिकायत सीधे सरकार को कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी भी आपको मिलती रहेगी.

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 118 रुपये की दर से सस्ता होकर 52,426 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 349 रुपये की गिरावट के साथ 61,327 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

 

Back to top button