Delhi Crime : श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड, पति की हत्या कर लाश के किये टुकड़े, बदबू न आये रखा फ्रिज में, बेटे ने भी दिया साथ, एक-एक कर ऐसे लगाया ठिकाने…
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ईस्ट दिल्ली में मिल रहे इंसानी शरीर के टुकड़ों की गुत्थी को सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वारदात को मृतक शख्स पत्नी (पूनम) और बेटे (दीपक) ने मिलकर अंजाम दिया है। यह मामला अक्षरधाम मंदिर के पास पांडव नगर इलाके का है। यहां रहने वाले एक युवक की हत्या के बाद आरोपी अपने घर में शव के टुकड़े करके फ्रीज में छिपाकर रखे हुए थे और फिर उन टुकड़ों को मौका पाकर पांडव नगर इलाके में फेंक दिया करते थे। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा फ्रीज भी बरामद कर लिया है।
#WATCH दिल्ली के पांडव नगर में क्राइम ब्रांच ने पति की हत्या के आरोप में एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। उन्होंने शव के कई टुकड़े कर रेफ्रिजरेटर में रखा और पास के मैदान में फेंक दिया: दिल्ली पुलिस अपराध शाखा
(CCTV फुटेज की पुलिस ने पुष्टि की) pic.twitter.com/d5b4oUTyHM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2022
महिला ने अपने पति अंजन दास को नशे की गोलियां खिलाईं और फिर बेटे दीपक की मदद से उसकी हत्या कर दी. अवैध संबंध के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था. दोनों ने शव को रेफ्रिजरेटर में रखा था, जैसा श्रद्धा हत्याकांड में आफताब ने किया था. दिल्ली पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस मामले में मां- बेटे को गिरफ्तार किया है और फ्रीज भी बरामद कर लिया गया है.
