CG News : थाना प्रभारियों ने चलाई अभियान, गुण्डा, निगरानी बदमाशों की थानों में कराई परेड…

CG News
कोरिया, एसके मिनोचा। CG News अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों को एसपी कोरिया ने विशेष अभियान चलाकर गुण्डा, निगरानी बदमाश को थाना बुलाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुण्ठपुर कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा गुण्डा निगरानी बदमाश को थाना बुलाया गया।

Read More : CG News : तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 5 मवेशियों की हुई मौत…

थाना प्रभारी बैकुंठपुर अश्वनी सिंह ने 6 गुण्डा, निगरानी बदमाश, थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने 5 गुण्डा, निगरानी बदमाश, थाना प्रभारी चरचा अनिल साहू ने 8 गुण्डा, निगरानी बदमाश एवं थाना प्रभारी सोनहत 1 गुण्डा, निगरानी बदमाश को चेकिंग किया गया। पुलिस के बदमाश पुलिस सतर्कता एवं निगरानी से पुलिस भय से अपराध को छोडकर सभी अपने मेहतन मजदूरी कर जीवन व्यतीत करते पाये गये हैं। थाना क्षेत्र में बदमाशों पर पुलिस का अंकुश बना हुआ है।

Back to top button