CG News : तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 5 मवेशियों की हुई मौत…

CG News

जशपुर। CG News पिकअप वाहन में मवेशियों को बुचड़खाना लेकर जाते हुए अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर जिला मुख्यालय से थोड़ी सी दूर पर जाकर पलट गई। इस हादसे में 5 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा मवेशी घायल हो गए हैं।

Read More : CG News : महिला एवं बाल विकास विभाग ने वजन त्यौहार 2022 के आंकड़े किए जारी, एक वर्ष में कुपोषण की दर में 2.1 प्रतिशत की आई कमी

बता दें कि देर रात मवेशी तस्करी कर छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर ले जाए जा रहे थे, वहीं आज सुबह लगभग 5 बजे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 5 मवेशियों की जान चली गई है। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चालक मौके से फरार हो चुका है। सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर नीचे दबे हुए मवेशियों को जेसीबी की सहायता से निकाला गया।

Read More : CG News ; सीएम बघेल ने दी छत्तीसगढ़ी भाषा दिवस की बधाई बोले- छत्तीसगढ़ी भासा हमर पुरखौती आए, ये हर हमर अभिमान हे…

घटना में घायल मवेशियों को इलाज के लिए चिकित्सा विभाग के कर्मचारी को बुलाकर इलाज कराया गया है। इलाज के बाद, चार गोवंश की स्थिति सामान्य हो गई। जबकि दो अभी भी गम्भीर हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गो तस्करी के लिहाज से जशपुर जिला वेहद संवेदनशील है।

Back to top button