CG News : कंस्ट्रक्शन कंपनी का विवरण देने से बच रहे वन अफसर, सीसीएफ बोले अवैध कटाई पर होगी सख्त कार्यवाही…

CG News

बीजापुर, गुप्तेश्वर जोशी। CG News वन भूमि में अवैध तरीके से क्रेशर प्लांट लगाये जाने के मामले में बीएमएस कंस्ट्रक्शन कंपनी पर वन विभाग ने पीयूआर काट आगे की कार्यवाही के लिए जांच में लिया था। अब एक पखवाड़े बीतने को है, लेकिन वन विभाग के अफसर कार्यवाही का विवरण देने से बच रहे है।

Read More : CG News : कलेक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण, सोलर आधारित विद्युत खम्भों से ग्राम हुआ अंधकार मुक्त…

ज्ञात हो कि वर्ष 2020 में बीएमएस कंस्ट्रक्शन कंपनी को भोपालपटनम से तारलागुडा तक के 36 किलो मीटर सड़क निर्माण का ठेका दिया गया था। जिसकी लागत 37 करोड़ रुपये थी। बीएमएस कंपनी ने सड़क निर्माण के लिए भद्रकाली थाना के सामने वन भूमि पर अवैध रूप से क्रेशर प्लांट लगा रखा था। मीडिया में खबर आने के बाद वन विभाग ने आनन-फानन में पीयूआर काट कर आगे की कार्यवाही के लिए जांच में लिया था।

Read More : CG News : थाना प्रभारियों ने चलाई अभियान, गुण्डा, निगरानी बदमाशों की थानों में कराई परेड…

लेकिन अब एक पखवाड़े से ज्यादा समय बीत गए लेकिन वह विभाग के अफसर आगे की कार्यवाही का विवरण देने से बच रहे है। इस बारे में भोपालपटनम एसडीओ व रेंजर से बात की गई तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि जुर्माने के तौर पर लाखों रुपये की कार्यवाही की गई है। जब उनसे पूछा गया कि जुर्माने की राशि कितनी है तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Read More : CG News : महिला एवं बाल विकास विभाग ने वजन त्यौहार 2022 के आंकड़े किए जारी, एक वर्ष में कुपोषण की दर में 2.1 प्रतिशत की आई कमी

वही इस बारे में सीसीएफ मोहम्मद शाहीद ने बताया कि उनकी जानकारी के मुताबिक इस मामले में अतिक्रमण का केस दर्ज कर पीयूआर किया गया हैं। साथ नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा। वही सीसीएफ ने पेड़ों की अवैध कटाई पर कहा कि अवैध कटाई का मामला गंभीर हैं। इसे रोकने विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। साथ आगामी दिनों में इस पर बड़ा एक्शन लेने की बात सीसीएफ ने कही है।

Back to top button