CG Crime : दोस्तों के साथ मिलकर किया था होटल से चोरी, अंतर्राज्यीय आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…

CG Crime

रायपुर। CG Crime राजधानी के गंज पुलिस के टीम ने होटल से दोस्तों के साथ रूपए चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नकदी 37 हजार रूपए, 1 नग घड़ी, चोरी की रकम से खरीदी गई ज्यूपीटर वाहन, मोबाइल, तथा सोने की अंगुठी जब्त किया है।

Read More : CG Crime : राइस मिल पहुंचे व्यवसायी को चाय पीने जाना पड़ा महंगा, 66 हजार रूपए पार…

बता दें कि भोपाल निवासी पंकज साहू 25 वर्ष ने गंज थाना में शिकायत किया कि वह महाशिवपुराण गुढियारी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में टेन्ट डेकोरेशन का कार्य के लिये आए थे। जहां गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 नवंबर को होटल यात्रीक इन में पंकज साहु, उसके मौसा कृष्णा साहू, मामा अर्जुन रूके थे। वहीं 16 नवंबर को नीरज रावत उनके साथ होटल में रूकने आया था, नीरज रावत जो ग्वालियर का रहने वाला बताया था।

Read More : CG Crime : पत्नी और नाबालिग बेटे ने मिलकर की पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा…

नीरज इन्हे नागपुर कार्यक्रम में मिला था और साथ में काम कर रहा था, तो उसे काम करने के लिए उन्होंने रायपुर साथ ला लिया। जिसके बाद 17 नवंबर की सुबह पंकज साहू के मौसा कृष्णा साहू फ्रेश होकर आए तो देखे कि बैग खुला था, जिसमें ढाई लाख रूपये नगद रखा हुआ था। बैग देखे तो उसमें रूपये नहीं थे। जिसे नीरज रावत सुबह 8.22 बजे चोरी कर भाग गया और पंकज की टाईटन की घडी कीमती लगभग 25 हजार रूपये को भी ले गया। वहीं होटल के सीसीटीवी कैमरे में भी नीरज सिंह रावत चोरी कर भागते हुए दिख रहा है।

Read More : CG Crime : चाचा ने की मासूम भतीजे की हत्या, खेत में दफना दिया शव, गिरफ्तार…

इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर, आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी की उपस्थिति ग्वालियर के उसके गृहग्राम में होना पाये जाने से टीम के सदस्यों द्वारा ग्वालियर रवाना होकर आरोपी नीरज रावत की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी 37 हजार रूपए, 1 नग घड़ी, चोरी की रकम से खरीदी गई ज्यूपीटर वाहन, मोबाइल, तथा सोने की अंगुठी जब्त किया है।

Back to top button