Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

शर्मनाक! मां का प्यार या अत्याचार? ऑक्सीजन लगने के बावजूद महिला ने बनाईं रोटियां, सोशल मीडिया में फोटो वायरल

vishal kumar
26 Nov 2022 2:18 PM GMT
शर्मनाक! मां का प्यार या अत्याचार? ऑक्सीजन लगने के बावजूद महिला ने बनाईं रोटियां, सोशल मीडिया में फोटो वायरल
x

नई दिल्ली: दुख, दर्द एवं बीमारी में भी वह उनका पेट भरना नहीं भूलती, पर इंटरनेट पर छाये एक फोटो से यूजर्स मां के इसी प्यार को देख भड़क गए। नाराजगी उसकी खराब सेहत के बावजूद खाना बनाने को लेकर दिखी। मां का प्यार बच्चों के लिए निस्वार्थ और असीमित होता है। दरअसल, …

नई दिल्ली: दुख, दर्द एवं बीमारी में भी वह उनका पेट भरना नहीं भूलती, पर इंटरनेट पर छाये एक फोटो से यूजर्स मां के इसी प्यार को देख भड़क गए। नाराजगी उसकी खराब सेहत के बावजूद खाना बनाने को लेकर दिखी। मां का प्यार बच्चों के लिए निस्वार्थ और असीमित होता है।

दरअसल, वायरल फोटो में एक महिला ऑक्सीजन सपोर्ट पर होने के बावजूद रसोई में रोटियां बनाती दिखी। इसके फोटो के कैप्शन में लिखा गया कि मां का निस्वार्थ प्यार। मां की कभी छुट्टी नहीं होती है। फोटो को देख यूजर्स का गुस्सा भड़क किया। मशहूर गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने भी फोटो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या महिलाओं को आराम न करने के लिए मजबूर करने वाला यह निस्वार्थ प्यार का सिलसिला रुक सकता है।’ वहीं तमिल फिल्मकार मोहम्मद अली ने कहा, ‘यह प्यार नहीं है। यह सामाजिक ढांचे के नाम पर गुलामी है।’

READ MORE: Corona Update: देश में पिछले 24 घंटें में 3 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों ने दी कोरोना को मात, 2 लाख 40 हजार 842 नए मामले आए सामने

हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस फोटो की सत्यता पर सवाल उठाते हुए इसे फर्जी करार दिया। अधिकतर लोग बीमारी में इस अत्याचार को मां का प्यार कहे जाने से बुरी तरह भड़क गए और महिला के परिवार को जी भर कोसा।

Next Story