Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

IND Vs NZ 2nd ODI : भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा मुकाबला कल, ब्लू आर्मी के सामने होगी सीरीज में बराबरी करने की चुनौती, जानें फ्री में कब-कहा और कैसे देखें मैच

naveen sahu
26 Nov 2022 1:06 PM GMT
IND Vs NZ 2nd ODI : भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा मुकाबला कल, ब्लू आर्मी के सामने होगी सीरीज में बराबरी करने की चुनौती, जानें फ्री में कब-कहा और कैसे देखें मैच
x

नई दिल्ली। IND Vs NZ 2nd ODI  भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी रविवार को हेमिल्टन में खेला जाएगा। पहला मैच हार चुकी भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो की भिड़ंत है। यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 7 बजे …

नई दिल्ली। IND Vs NZ 2nd ODI भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी रविवार को हेमिल्टन में खेला जाएगा। पहला मैच हार चुकी भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो की भिड़ंत है। यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 7 बजे और हेमिल्टन के समय के अनुसार दोपहर 2ः30 बजे शुरू होना है।

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

वेदर प्रिडिक्शन वेबसाइट एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक रविवार को हेमिल्टन में बारिश की संभावना 40% से 68% तक है। वहां दोपहर 2 से 3, शाम 5 से 6 और रात 7 से 8 बारिश की आशंका 60% से ज्यादा है। यानी इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है।

Read More : IND Vs NZ 1st ODI : टीम इंडिया को मिली करारी हार, 307 रनों के विशाल लक्ष्य को नहीं बचा सके गेंदबाज, टॉम लेथम ने खेली तूफानी पारी

कहा और करे देखे मैच

मोबाइल पर मैच देखने के लिए अमेजॉन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन जरूरी है। वहीं, अगर आप बिना खर्च किए मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो Airtel Xtreame या Jio TV ऐप डाउनलोड करना होगा। इन दोनों ऐप में आपको DD Sports का लाइव टीवी चैनल मिल जाएंगे, जिसके जरिए आप मोबाइल में बिना कोई पैसा खर्च किए मैच देख पाएंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लॉथम, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हैनरी और लॉकी फर्ग्युसन।

Next Story