Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Share Market Today : आखरी दिन हरे निशान के साथ शेयर बाजार बंद, Sensex में आई 20 अंकों की तेजी, Nifty ने किया 18500 पार 

viplav
25 Nov 2022 10:22 AM GMT
Share Market
x

नई दिल्ली। Share Market Today : शेयर बाजार (Share Market) में आज कारोबारी हफते के अंतिम दिन हलकी तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 20 अंकों की तेजी के साथ 62293 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी (Nifty 50) 28 अंकों की तेजी के साथ 18512 के स्तर पर …

नई दिल्ली। Share Market Today : शेयर बाजार (Share Market) में आज कारोबारी हफते के अंतिम दिन हलकी तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 20 अंकों की तेजी के साथ 62293 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी (Nifty 50) 28 अंकों की तेजी के साथ 18512 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 42300 के नीचे बंद हुआ. मीडिया, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और ऑटो इंडेक्स में बंपर तेजी रही. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.

Read More : Share Market Closing : लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, Sensex 91 अंकों के उछाल के साथ 61510 पर, Bank Nifty ऑल टाइम हाई पर बंद

Share Market Today : बता दें कि शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ खुले लेकिन ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में जल्‍द ही गिरावट दिखने लगी. निवेशकों ने आज कारोबार की शुरुआत तो पॉजिटिव सेंटिमेंट के साथ की थी, लेकिन दबाव में आकर खुद को मुनाफावसूली करने से रोक नहीं सके.

Read More : Share Market Today : आखरी दिन हरे निशान के साथ शेयर बाजार बंद, Sensex में आई 20 अंकों की तेजी, Nifty ने किया 18500 पार

55 अंक की तेजी के साथ खुला था बाजार

Share Market Today : सेंसेक्‍स आज सुबह 55 अंक की तेजी के साथ 62,328 पर खुला और कारोबार शुरू किया. निफ्टी भी 44 अंकों की तेजी के साथ 18,528 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. बाजार पर आज शुरुआती बढ़त के बावजूद दबाव दिख रहा और निवेशकों ने बिकवाली शुरू कर दी जिससे सुबह 9.28 बजे सेंसेक्‍स 98 अंक गिरकर 62,174 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 18 अंक गिरकर 18,666 पर कारोबार करने लगा.

Next Story