Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Total Lockdown : कोरोना ने फिर दी दस्तक, सरकार ने दिया टोटल लॉकडाउन का आदेश! स्कूल कॉलेज सहित सभी बाजार बंद करने के दिए निर्देश...

Sharda Kachhi
24 Nov 2022 6:39 AM GMT
Total Lockdown
x

बीजिंग ; दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण से लगभग निजात मिल चुकी है और अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। लेकिन चीन अभी भी संक्रमण के दौर से उबर नहीं पाया है। ठंड की दस्तक के साथ संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। बताया जा रहा है कि …

Total Lockdown

बीजिंग ; दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण से लगभग निजात मिल चुकी है और अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। लेकिन चीन अभी भी संक्रमण के दौर से उबर नहीं पाया है। ठंड की दस्तक के साथ संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार को संक्रमितों के आंकड़े ने पिछले रिकॉर्ड को पार कर दिया है। बुधवार को यहां सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, कई शहरों में लॉकडाउन जैसे हालत बन गए हैं और स्कूल कॉलेजों को बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है।

जानकारी के अनुसार चीन में 24 घंटे में कुल 31,454 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि 4 दिन पहले 26,824 मामले सामने आए थे। हालात को देखते हुए बीजिंग के स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है।

READ MORE : Raipur : नियमों का उल्लंघन करते 4 डीजे संचालकों पर राजधानी पुलिस ने की कार्रवाई, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के भी दिए निर्देश…

बता दें कि चीन ने 11 नवंबर को कोविड-19 नियमों में ढील देने की घोषणा की थी। इसके तहत विदेश यात्रा के बाद अनिवार्य क्वारंटीन को भी खत्म कर दिया गया था। कई शहरों ने बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग को रद्द कर दिया गया था। बीजिंग के हैडियन और चाओयांग जिलों में दुकानें, स्कूल और रेस्तरां बंद कर दिए गए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने चाओयांग के लगभग 3.5 मिलियन निवासियों से घर पर रहने का आग्रह किया गया है। बीजिंग में सोमवार को 1,400 से अधिक मामलों की पहचान की गई थी, जिसमें अकेले चाओयांग में 783 केस सामने आए थे। यह पहली बार है जब 2019 के अंत में महामारी शुरू होने के बाद से बीजिंग में एक दिन में 1,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए।

Next Story