Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Share Market Closing : लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, Sensex 91 अंकों के उछाल के साथ 61510 पर, Bank Nifty ऑल टाइम हाई पर बंद

viplav
23 Nov 2022 10:25 AM GMT
Share Market
x

मुंबई। Share Market Closing  : आज लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 91 अंकों की तेजी के साथ 61510 पर और निफ्टी 23 अंकों की तेजी के साथ 18267 पर बंद हुआ.  बैंक निफ्टी ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. 272 अंकों के उछाल के साथ यह इंडेक्स 42729 पर …

मुंबई। Share Market Closing : आज लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 91 अंकों की तेजी के साथ 61510 पर और निफ्टी 23 अंकों की तेजी के साथ 18267 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. 272 अंकों के उछाल के साथ यह इंडेक्स 42729 पर बंद हुआ है. कारोबार के दौरान पहली बार यह 42800 के पार 42857 तक पहुंचा. इंडेक्स की बात करें तो मीडिया, बैंकिंग, PSU बैंक और हेल्थकेयर इंडेक्स का प्रदर्शन मजबूत रहा.

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Share Market Closing : सेंसेक्स के टॉप-30 में 13 शेयर तेजी के साथ और 17 गिरावट के साथ बंद हुए. बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डी, स्टेट बैंक और मारुति जैसे शेयरों में तेजी रही. वहीं, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा और टाइटन जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले आज रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ. रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 81.85 के स्तर पर बंद हुआ.

Next Story