Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Suspended : नहीं हो रहा था मिड डे मील संचालित, डीईओ ने प्रधानपाठक और महिला टीचर को किया सस्पेंड, देखें आदेश...

Rohit Banchhor
21 Nov 2022 11:44 AM GMT
suspended
x

जशपुर। Suspended जिले के ग्राम कालिया के स्कूल में मिड डे मील संचालित नहीं होने पर डीईओ ने संकुल समन्वयक सहित सहायक टीचर को निलंबित कर दिया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरएल कोशले की जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गई है। Read More : Suspended : पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित, SDM ने की …

suspended

जशपुर। Suspended जिले के ग्राम कालिया के स्कूल में मिड डे मील संचालित नहीं होने पर डीईओ ने संकुल समन्वयक सहित सहायक टीचर को निलंबित कर दिया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरएल कोशले की जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गई है।

Read More : Suspended : पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित, SDM ने की कार्रवाई, रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि कालिया के संकुल समन्वयक जवाराम बंजारे स्कूलों का नियमित निरीक्षण नहीं करते थे। जिसके चलते स्कूल में मिड डे मील बंद होने की स्थिति निर्मित हुई है, जो जांच में प्रथम दृष्टया सही पाया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद डीईओ मधुलिका तिवारी ने संकुल समन्वयक जवाराम बंजारे और स्कूल की सहायक टीचर बसंती बाई को निलंबित किया है। निलंबन आदेश में इन्हें विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न करते हुए जीवन निर्वाह भत्ता दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Suspended

Next Story