Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए कई निर्देश, सड़क मरम्मत के लिए जारी किए 147 करोड़ रुपए, एक और रनवे बनाने की होगी तैयारी

viplav
20 Nov 2022 10:18 AM GMT
CG News : समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए कई निर्देश, सड़क मरम्मत के लिए जारी किए 147 करोड़ रुपए, एक और रनवे बनाने की होगी तैयारी
x

रायपुर। CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे है. बैठक के दौरान सीएम बघेल ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. अब रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने दूसरे रनवे के लिए सरकार जमीन आरक्षित करेगी. इस बाबत् सीएम बघेल ने अधिकारियों को केंद्र …

रायपुर। CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे है. बैठक के दौरान सीएम बघेल ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. अब रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने दूसरे रनवे के लिए सरकार जमीन आरक्षित करेगी. इस बाबत् सीएम बघेल ने अधिकारियों को केंद्र से अनुमति लेने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए. उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट के पास ऐरोसिटी विकास की प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश दिए है.

CG News : इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश ने नगरीय निकायों को सड़क मरम्मत के लिए 147 करोड़ रुपये जारी किए हैं. कलेक्टरों को इसके लिए एजेंसी चयन का अधिकार दिया गया है. मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शहरों की खराब सड़कों की मरम्मत तत्काल कि जाए. साथ ही निर्माण कार्य कार निरीक्षण कलेक्टर और निगम आयुक्त को स्वयं करने के निर्देश दिए.

CG News : सीएम हाउस में चल हो रही बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. जिसमें नगरीय प्रशासन एवं आवास पर्यावरण विभाग की भी बैठक हुई. सीएम ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए. सीएम ने अवैध निर्माण नियमितिकरण में तेजी लाने के लिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि ये नियमितिकरण कानून जनता को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया है. इसके लिए वार्ड स्तर, ग्राम स्तर पर कैंप लगाए जाएं.

viplav

viplav

    Next Story