Begin typing your search above and press return to search.
HEALTH

Health Tips For Winter : सर्दियों में परेशान है खांसी-जुकाम व गले की खराश से, तो आज ही अपनाये ये घरेलु नुख्से, तुरंत दिलाएगा छुटकारा...

Sharda Kachhi
19 Nov 2022 2:25 AM GMT
Health Tips For Winter
x

नई दिल्ली : सर्दियों का मौसम शुरू होते हैं लोगों को तरह-तरह की बीमारियां गिरने लगती है सर्दी जुखाम, गले में खराश, इम्यूनिटी की कमी सिरदर्द आदि बीमार आए दिन लोगों को गिरे रहते हैं लेकिन जरूरी यह है कि इन बीमारियों से सर्दियों में कैसे बचा जाए तो आज हम आपको कुछ खास घरेलु …

Health Tips For Winter

नई दिल्ली : सर्दियों का मौसम शुरू होते हैं लोगों को तरह-तरह की बीमारियां गिरने लगती है सर्दी जुखाम, गले में खराश, इम्यूनिटी की कमी सिरदर्द आदि बीमार आए दिन लोगों को गिरे रहते हैं लेकिन जरूरी यह है कि इन बीमारियों से सर्दियों में कैसे बचा जाए तो आज हम आपको कुछ खास घरेलु नुख्से बताने जा रहे हैं जो आपको सर्दियों में इन बीमारियों से बचा कर रखेंगे-

घर पर किए जा सकते हैं ये उपाय- Health Tips For Winter

सिकराय आयुर्वेदिक अस्पताल के प्रभारी विजेंद्र सिंह बताते हैं कि घर पर भी सर्दियों से जुड़ी सामान्य बीमारियों का उपचार किया जा सकता है.

1. लौंग और शहद खाएं- खांसी या जुकाम होने पर लौंग का सेवन करें. लौंग को पीसकर शहद के साथ मिलाकर दिन में 2-3 बार खाने से खांसी में काफी राहत मिलती है.

2. तुलसी अदरक की चाय- बहती नाक और खांसी से परेशान हैं तो तुलसी और अदरक डालकर चाय बनाएं. इससे खांसी जुकाम में तुरंत आराम मिलेगा.

3. शहद और अदरक का रस- जुकाम-खांसी से राहत पाने के लिए शहद और अदरक का रस हल्का गरम करके पीने से तुरंत आराम मिलता है.

READ MORE :
IPS Transfer Breaking : सीनियर IPS डी एम अवस्थी को मिली EOW की जिम्मेदारी, अजय यादव संभालेंगे इंटेलिजेंस की कमान, आदेश हुआ जारी

4. स्टीम लेना- सर्दी-खांसी में सबसे ज्यादा राहत भाप लेने से मिलती है. इससे बंद नाक खुल जाते हैं. सादा पानी की भाप लेने या ट्री ऑयल, यूकेलिप्टस ऑयल, लेमनग्रास ऑयल, लौंग का तेल डालकर भी भाप ली जा सकती है. इससे गले की खराश में बहुत आराम मिलेगा.

5. गरारे करें– अगर सर्दी के साथ गले में जकड़न, कफ और खांसी हो रही है तो नमक के पाने से गरारे जरूर करें. इससे गले में जमा कफ निकल जाएगा और गले के सूजन में आराम मिलेगा.

Next Story