Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Vastu Tips For Plant : मनी प्लांट नहीं घर में इस दिशा में लगाए ये पौधा, दूर होगी आर्थिक परेशानी, माँ लक्ष्मी की बरसेगी अपार कृपा...

Sharda Kachhi
18 Nov 2022 2:25 AM GMT
Vastu Tips For Plant
x

Vastu Tips For Plant : अधिकतर लोगों को घरों में पेड़ पौधे लगाने का शौक होता है पेड़ पौधे लगाना बहुत ही अच्छी बात होती है इससे पर्यावरण को बहुत लाभ मिलता है लेकिन अगर इन पेड़ पौधे में मनी प्लांट की बात की जाए तो इसे वास्तव में बहुत असरदार बताया गया है …

Vastu Tips For Plant

Vastu Tips For Plant : अधिकतर लोगों को घरों में पेड़ पौधे लगाने का शौक होता है पेड़ पौधे लगाना बहुत ही अच्छी बात होती है इससे पर्यावरण को बहुत लाभ मिलता है लेकिन अगर इन पेड़ पौधे में मनी प्लांट की बात की जाए तो इसे वास्तव में बहुत असरदार बताया गया है लेकिन मनी प्लांट से भी ज्यादा असरदार स्पाइडर प्लांट को वास्तु के जानकारों ने असरदार बताया है अगर इसे सही दिशा और सही जगह में रखा जाए तो यह घर में सकारात्मक ऊर्जा और कई तरह के लाभ को बढ़ावा देती है तो आइए जानते हैं इसे लगाने के फायदे के बारे में

वास्तु शास्त्र के अनुसार कोई भी चीज सकारात्मक परिणाम तभी देती है, जब उसे सही दिशा और सही जगह पर रखा जाए. वास्तु जानकारों के अनुसार वास्तु प्लांट को घर की उत्तर, पूर्व, उत्तर-पूर्व, उत्तर पश्चिम दिशा में रखना शुभ फलदायी होता है. अगर इसे अपने ऑफिस या कार्यलय में रखते हैं, तो इसे अपनी मेज पर रखना चाहिए.

READ MORE : Jeda Nasha : Nora Fatehi और Ayushmann Khurrana के रोमेंटिक डांस से चढ़ा इंटरनेट का पारा, लेकिन तनिष्क बागची ने जेड़ा नशा का किया बेड़ागर्ग

यहां लगाएं स्पाइड प्लांट

वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने और नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए स्पाइडर प्लांट को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी है. इसे घर के लिविंग रूम, किचन, बालकनी और स्टडी रूम में लगाया जा सकता है.

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपने भी घर पर स्पाइडर प्लांट लगाया है, तो इस बात का ध्यान रखें कि इसे गलती से भी सूखने न दें. इसके सूखने पर इसे घर से तुरंत हटा दें और इसके स्थान पर नई पौधा लगाएं. घर की दक्षिण दिशा और पश्चिम दिशा में स्पाइडर प्लांट लगाना अशुभ फलदायी होता है. इसलिए इसे उचित दिशा में लगाकर ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

स्पाइडर प्लांट के फायदे

वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में स्पाइडर प्लांट लगाने से घर में तनाव का हॉर्मोन कम होता है. इससे व्यक्ति तनाव और डिप्रेशन से दूर रहता है. इतना ही नहीं, घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश करके सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है. इसे सही जगह रखने से व्यक्ति को बड़ी से बड़ी चीजों से भी मुक्ति मिल जाती है.

टीप :- इस खबर में दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है, TCP 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है, अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट ज्योतिषी से सलाह ले.

Next Story