Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Breaking : सीएम बघेल हुए नाराज, 8 दिन में मांगी रिपोर्ट, बोले- ना अफसरों का पता है और ना जनप्रतिनिधियों का....

Sharda Kachhi
17 Nov 2022 8:38 AM GMT

अंबागढ़ : समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने तीखी नाराजगी जताई। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मिली शिकायत पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कल भेंट-मुलाकात में मैंने देखा कि तेंदूपत्ता के मामले में जनप्रतिनिधियों को भी मालूम नहीं था। अधिकारियों को भी नहीं। ये बहुत अप्रिय बात है। इसका मतलब यह है …

CG Breaking

अंबागढ़ : समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने तीखी नाराजगी जताई। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मिली शिकायत पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कल भेंट-मुलाकात में मैंने देखा कि तेंदूपत्ता के मामले में जनप्रतिनिधियों को भी मालूम नहीं था। अधिकारियों को भी नहीं। ये बहुत अप्रिय बात है। इसका मतलब यह है कि जमीनी स्तर पर आपका संपर्क नहीं है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल के समक्ष सीसीएफ ने अपनी बात रखी।चारों मामले के बारे में बताया।
एक मामले में बताया कि पेमेंट आ चुका था लेकिन पत्नी को मालूम नहीं था।

READ MORE : माता-पिता को छोड़कर पुत्र निकल पड़ा देश जगाने सायकिल पर कर रहा भारत यात्रा

एक मामले में प्रबंधक ने बताया कि सूची बनाते समय दूसरे की राशि चढ़ गई थी। लिखित प्रतिवेदन लिया गया है।
एक मामले में बताया कि भुगतान हो चुका है। हमने पासबुक से डिटेल निकाला है।

कोरचटोला में एक मामले में पेमेंट कम क्यों हुआ, इसका रिकॉर्ड देख रहे हैं। प्रबंधक ने हमें सही फीडबैक नही दी। उन्हें निलंबित किया गया है।

जहां कहीं भी अंतर पाया गया जांच में, प्रबंधकों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 दिन में रिपोर्ट दें।

Next Story