Begin typing your search above and press return to search.
ajabgazab

64 साल के चाचा खेलते है जबरदस्त फुटबॉल, फुर्ती देखकर आप भी हो जाएंगे इनके दीवाने

naveen sahu
17 Nov 2022 10:50 AM GMT
Ajab-Gajab
x

दिल्ली। Ajab-Gajab फुटबॉल का खेल दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेल है। वही खेल के दौरान खिलाड़ियों की स्पोर्ट स्किल (sport skills) से भी लोग काफी मनोरंजित होते हैं। वही कई ऐसे भी लोग है जो Football के खेल को छोड़ चुके लेकिन फ्रेक्टिस नहीं छोड़ते हैं। और अपने स्किल से लोगो का ध्यान अपनी ओर …

Ajab-Gajab

दिल्ली। Ajab-Gajab फुटबॉल का खेल दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेल है। वही खेल के दौरान खिलाड़ियों की स्पोर्ट स्किल (sport skills) से भी लोग काफी मनोरंजित होते हैं। वही कई ऐसे भी लोग है जो Football के खेल को छोड़ चुके लेकिन फ्रेक्टिस नहीं छोड़ते हैं। और अपने स्किल से लोगो का ध्यान अपनी ओर खिंच लेते हैं। Ajab-Gajab इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर ऐसे ही एक 64 साल के बुज़ुर्ग की वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसने खेल का साथ छूटने के बाद भी अपनी प्रेक्टिस नहीं छोड़ी। चाचा जी के खेल को देखकर हर कोई व्यक्ति हैरान हैं। Ajab-Gajab

Read More : Ajab-Gajab: तीन बेटियों के बाद चाहत थी बस एक बेटे की, भगवान ने एक ही साथ झोली में दे दिए चार और बच्चे , अब ऑटो ड्राइवर बना 7 बच्चो का पिता…

IPS दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसे बुज़र्ग का वीडियो शेयर किया 64 साल की उम्र में भी ऐसा फुटबॉल खेलते हैं कि युवा खिलाड़ी भी उन्हें देखकर दांतो तले उंगली दबा लेंगे। ये बुज़ुर्ग पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं और कभी केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) फुटबॉल टीम के प्लेयर थे लेकिन आज भी उन्होंने अपनी प्रैक्टिस नहीं छोड़ी।

64 साल के बुज़ुर्ग केरल के ज़िले वायनाड फुटबॉल टीम का हिस्सा थे। उम्र बढ़ने के साथ टीम का साथ तो छूट गया लेकिन उन्होंने अपने दिल और जीवन से फुटबॉल को कभी अलबिदा नहीं कहा। यही वजह है कि वो अब भी फुटबॉल खेलते है, नियमित उसकी प्रैक्टिस करते हैं। फुटबॉल किट हमेशा उनके साथ रहती है।

Next Story