Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

T20 World Cup : अब उम्र तय करेगा कौन खेलगा वर्ल्ड कप? BCCI बनाने जा रही बड़ी योजना, होंगे कई बदलाव!

Sharda Kachhi
13 Nov 2022 3:07 AM GMT
T20 World Cup
x

T20 World Cup  : ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के साथ ही बदलाव की मांग होने लगी है. टीम इंडिया एक साल के अंदर दूसरी बार टी20 विश्व कप से खाली हाथ लौटी और ऐसे में टीम में कई खिलाड़ियों के टी20 इंटरनेशनल करियर पर …

T20 World Cup

T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के साथ ही बदलाव की मांग होने लगी है. टीम इंडिया एक साल के अंदर दूसरी बार टी20 विश्व कप से खाली हाथ लौटी और ऐसे में टीम में कई खिलाड़ियों के टी20 इंटरनेशनल करियर पर खतरा मंडरा रहा है और उनका अगले टी20 विश्व कप में खेलना लगभग असंभव है. टी20 क्रिकेट को युवा खिलाड़ियों का फॉर्मेट माना जाता था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं और उम्रदराज खिलाड़ी भी इस फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी वजह से पहला विश्व कप खेलने वाले दिनेश कार्तिक की भी टीम में वापसी हुई है। कार्तिक 12 साल बाद भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा बने हैं। वह 37 साल के हैं और टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। वहीं 23 साल के अर्शदीप सिंह टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

READ MORE : Chanakya Niti : अगर आपके जीवन में है ऐसी महिला का साथ, तो समझे खुल गए आपके भाग्य, जानें कैसे करें ऐसी महिलाओं की पहचान…

दो साल बाद यानी 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अभी से टीम इंडिया को तैयार करने के लिए योजना बनाने के लिए काम करने वाला है. इसी योजना का हिस्सा है खिलाड़ियों का चयन. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले वक्त के लिए टी20 फॉर्मेट में ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.

READ MORE : Health Tips : वजन कम करने के लिए बहा रहे पसीना! तो इन चीज़ों को खाने में करें शामिल, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे स्लिम…

30 से ज्यादा के खिलाड़ियों की जगह नहीं?

एक खेल वेबसाइट की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई अगले टी20 विश्व कप की टीम को तैयार करने के लिए कड़ा फैसला लेने वाला है, जिसमें युवा खिलाड़ियों को आजमाने पर जोर रहेगा. इसके तहत 30 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों को अब टी20 टीम में जगह मिलने की संभावना कम है. बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताई गई इस खबर के मुताबिक, बोर्ड विचार कर रहा है कि इससे खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने में भी मदद मिलेगी, क्योंकि अगले साल मुख्य रूप से टेस्ट और वनडे पर ध्यान रहेगा. हालांकि, अभी उम्र वाले विचार पर फैसला नहीं लिया गया है.

Next Story