Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Raipur : पंडित प्रदीप मिश्रा के बाद अब छत्तीसगढ़ के पवित्र धरती में पधारेंगे बागेश्वर धाम, राजधानी में इस दिन से श्रीराम कथा का होगा आयोजन, पढ़ें पूरी जानकारी…

Sharda Kachhi
13 Nov 2022 4:57 AM GMT
Raipur : पंडित प्रदीप मिश्रा के बाद अब छत्तीसगढ़ के पवित्र धरती में पधारेंगे बागेश्वर धाम, राजधानी में इस दिन से श्रीराम कथा का होगा आयोजन, पढ़ें पूरी जानकारी…
x

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पावन धरा इन दिनों शिव मय हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा इन दिनों राजधानी रायपुर में आयोजित पांच दिवसीय शिव कथा का रसपान करा रहे है, जिनके कथा का आज आखिरी दिन है. उनके मुख से कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे …

Raipur

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पावन धरा इन दिनों शिव मय हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा इन दिनों राजधानी रायपुर में आयोजित पांच दिवसीय शिव कथा का रसपान करा रहे है, जिनके कथा का आज आखिरी दिन है. उनके मुख से कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। भीड़ ऐसी है कि पंडाल में कदम रखने की भी जगह नहीं है। लोग कई किलोमीटर दूर में ही बैठकर इस कथा को सुन रहे हैं।

इसके बाद अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बाद अब बागेश्वर धाम की भी राजधानी रायपुर में कथा करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक अगले साल जनवरी में रायपुर के गुढ़ियारी के दही हांड़ी मैदान में ही कथा का आयोजन होने वाला है। बागेश्वर धाम के मुख्य गुरु कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जिन्हें बागेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है। राजधानी में आयोजित श्रीराम कथा बागेश्वर धाम के मुख से 17 से 25 जनवरी 2023 में सुनने का अवसर मिलेगा।

Next Story