Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Suspended : शराबी शिक्षक पर गिरी गाज, हुए निलंबित, जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई

naveen sahu
12 Nov 2022 2:42 PM GMT
Suspended
x

महासमुंद। Suspended जिला शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन ने सहायक शिक्षक एलबी संतोष कुमार रत्नाकर को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय बसना नियत किया गया है. सड़क किनारे शराबी शिक्षक नशे में धूत्त पड़े मिले. वे रोज नशा करके स्कूल आते थे और बच्चों को बिना पढ़ाए ही चले जाते …

Suspended

महासमुंद। Suspended जिला शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन ने सहायक शिक्षक एलबी संतोष कुमार रत्नाकर को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय बसना नियत किया गया है. सड़क किनारे शराबी शिक्षक नशे में धूत्त पड़े मिले. वे रोज नशा करके स्कूल आते थे और बच्चों को बिना पढ़ाए ही चले जाते थे. बसना ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला उरांवपारा के सहायक शिक्षक एलबी संतोष कुमार रत्नाकर आये दिन शराब के नशे में स्कूल आते थे और बच्चो को बिना पढ़ाये ही वापस चले जाते थे.

Read More : Principal suspended : छात्र ने की प्राचार्य की शिकायत, CM भूपेश बघेल ने निलंबित करने के दिए निर्देश

कुछ दिनों पहले वे नशे में बेसुध होकर स्कूल के बाहर सड़क पर बेहोश पड़े मिले थे. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने व पंचायत प्रतिनिधियों ने कलेक्टर व ड़ीईओ को दी थी. अधिकारियों के निर्देश पर बीईओ के नेतृत्व में टीम भेज कर करवाई गई. जांच करने गयी टीम को पता चला कि स्कूल में प्रधान पाठक समेत दो ही शिक्षक पदस्थ है. जिस दिन प्रधान पाठक विभागीय कार्य से बाहर होते हैं या अवकाश पर होते हैं उस दिन शराबी शिक्षक स्कूल बंद करवा देता है. व स्कूल में भी नशे में रहता है.

Next Story