Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Health Tips : वजन कम करने के लिए बहा रहे पसीना! तो इन चीज़ों को खाने में करें शामिल, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे स्लिम...

naveen sahu
12 Nov 2022 5:46 PM GMT
Health Tips : वजन कम करने के लिए बहा रहे पसीना! तो इन चीज़ों को खाने में करें शामिल, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे स्लिम...
x

नई दिल्ली। Health Tips अगर आप अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर परेशान है और इसे काम करने के लिए जेएम में पसीन बहा रहे हैं जिसके बाद भी सफलता नहगीं मिल रही है तो आपको अपने खान-पान में बदलाव करने की आवश्यकता हैं। आपको ध्यान रखना होगा कि आपके खाने में ज्यादा कार्बोहाइड्रेट की …

नई दिल्ली। Health Tips अगर आप अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर परेशान है और इसे काम करने के लिए जेएम में पसीन बहा रहे हैं जिसके बाद भी सफलता नहगीं मिल रही है तो आपको अपने खान-पान में बदलाव करने की आवश्यकता हैं। आपको ध्यान रखना होगा कि आपके खाने में ज्यादा कार्बोहाइड्रेट की मात्रा न हो क्योकि कम कार्बोहाइड्रेट और ज्यादा प्रोटीन वाली डाइट वजन कम करने में आपकी मदद कर सकती है।

कार्बोहाइड्रेट अनाज, स्टार्च युक्त फल और सब्जी में पाया जाता है। कार्बोहाइड्रेट का सेवन कम करने से वजन घटाने में आपको मदद मिल सकती है और ये टाइप-2 टाइबिटीज का खतरा भी कम करता है। इस तरह, ज्यादा प्रोटीन युक्त डाइट कमजोर मांसपेशियों को बनाने, ज्यादा कैलोरी को जलाने और देर तक आपको संतुष्ट रखने में मदद करती है।

Read More : Health Tips: अगर पूरे दिन शरीर में बना रहता है आलस, तो अपनाएं ये Tips दिनभर रहेंगे एनर्जी से भरपूर…

आपको सबसे बुनियादी और जरूरी फूड सामग्रियों में से एक अंडा है जो आपके शरीर को ज्यादा प्रोचीन दे सकता है। एक बड़ा अंडा से शुरू करते हुए अपनी डाइट में उसे शामिल करें जो आपको प्रोटीन की अच्छी मात्रा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त होगा। अंडे को उबाल कर या ब्रेकफास्ट में ऑमलेट बनाकर खाएं। ये आपको देर तक संतुष्ट रखेगा और इस तरह आपको ज्यादा खाने से रोकेगा।

वही गाय का दूध प्रोटीन का सबसे बड़ा स्रोत है। उसमें फैट की मात्रा कम पाई जाती है. उसमें कैल्शियम और विटामिन डी शामिल होता है जो आपके स्वास्थ्य के लिए एक नहीं बल्कि कई तरीकों में जरूरी है। प्रोटीन की मात्रा में ज्यादा और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा में कम दूसरी हल्की फूड सामग्री बादाम है। रात भर भिगोएं और सुबह उठने पर सबसे पहले दिन की शुरुआत के लिए उसे खाएं। बादाम विटामिन ई और कई अन्य जरूरी पोषक तत्वों में भी भी भरपूर होता है।

Next Story