Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Fire News : डेली नीड्स की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक, पुलिस जांच में जुटी...

Rohit Banchhor
12 Nov 2022 10:22 AM GMT
Fire News
x

कोरबा। Fire News जिले की रामपुर चौकी क्षेत्र के सीएसईबी कॉलोनी में डेली नीड्स की दुकान में बीती रात कुछ बदमाशों ने आग लगा दी। जिससे दुकान में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित दुकानदार ने एक लाख रुपए के नुकसान की बात कही है। Read More : CG FIRE NEWS : शहर के …

Fire News

कोरबा। Fire News जिले की रामपुर चौकी क्षेत्र के सीएसईबी कॉलोनी में डेली नीड्स की दुकान में बीती रात कुछ बदमाशों ने आग लगा दी। जिससे दुकान में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित दुकानदार ने एक लाख रुपए के नुकसान की बात कही है।

Read More : CG FIRE NEWS : शहर के बीचों बीच होटल में लगी भीषण आग, मची अफरा – तफरी, कई फ्लोर जलकर राख, फायर ब्रिगेड गाड़िया मौके पर…

बता दें कि सीएसईबी कॉलोनी निवासी अनिल मांझी पिछले कई सालों से घर के पास डेली नीड्स की दुकान संचालित कर रहे हैं। रोज की तरह वे रात को अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। सुबह कॉलोनी के लोगों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। दुकान से काफी धुआं उठ रहा है। दुकानदार ने बताया कि जब वे भागे-भागे अपनी शॉप पर पहुंचे, तो वहां बहुत धुआं था।

Read More : Fire News : शरारती तत्वों ने लगाई आग, आधा दर्जन वाहन जलकर हुए खाक…

जब दुकान के अंदर गए, तो वहां कुछ भी नहीं बचा था। अनिल मांझी ने बताया कि दुकान में रखा फ्रिज, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, छोटा कूलर, राशन का सामान, गल्ले में रखे 15 सौ रुपये समेत लगभग एक लाख का सामान जलकर खाक हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी दुकान में आग खुद से लगी नहीं, बल्कि लगाई गई है। अनिल मांझी ने अपने एक ग्राहक पर आग लगाने का शक जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Read More : FIRE NEWS : दुनिया की सबसे ऊंची Building के पास बनी 35 मंजिला इमारत में लगी भीषड़ आग, पूरी बिल्डिंग जल कर राख! देखें वीडियो…

दुकानदार ने बताया कि उसने एक ग्राहक को सामान देने से मना किया था, क्योंकि उसका 2200 रुपए पहले से उधार है। जब उन्होंने इस पैसे को मांगा, तो ग्राहक ने उनसे बहुत बहस की। दोनों आरोपी युवक बाइक से आए थे और विवाद के बाद वहां से चले गए थे। फिलहाल पुलिस ने अनिल मांझी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

Read More : Fire News : मुश्किन इंटरनेशनल में लगी भीषड़ आग, मची अफरा-तफरी, दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर, पूरी कंपनी जलकर खाक…

पीड़ित ने ये भी बताया कि दुकान के पीछे वाले हिस्से में छेद कर कपड़ा जलाकर अंदर फेंका गया है, तब आग लगी है, क्योंकि पीछे जला हुआ कपड़ा मिला है। उस तरफ प्लास्टिक का सामान रखा था, जिसमें तेजी से आग फैलती है। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, वहीं संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है।

Next Story