Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Railway Update : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से 17 नवंबर तक रेलवे ने 22 ट्रेनों को किया रद्द, यात्रा में निकलने से पहले चेक करें कही आपकी ट्रेन भी तो इसमें शामिल नहीं, देखें पूरी लिस्ट…

Sharda Kachhi
11 Nov 2022 4:23 AM GMT
Railway Update
x

बिलासपुर। CG Railway Update : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से 17 नवंबर तक रेलवे ने 22 ट्रेनों को किया रद्द, यात्रा में निकलने से पहले चेक करें कही आपकी ट्रेन भी तो इसमें शामिल नहीं, अधोसंरचना विकास को कारण बताते हुए रेलवे ने 11 से 17 नवंबर तक 22 ट्रेनों को रद्द …

Railway Update

बिलासपुर। CG Railway Update : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से 17 नवंबर तक रेलवे ने 22 ट्रेनों को किया रद्द, यात्रा में निकलने से पहले चेक करें कही आपकी ट्रेन भी तो इसमें शामिल नहीं, अधोसंरचना विकास को कारण बताते हुए रेलवे ने 11 से 17 नवंबर तक 22 ट्रेनों को रद्द किया है। 9 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की जानकारी दी गई है। इसके अलावा छोटे स्टेशनों में सुविधा देने के लिए 12 से 17 नवम्बर तक 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा-रायगढ़ के बीच पैसेंजर के रूप में चलाया जाएगा।

रद्द की गई गाड़ियां इस प्रकार हैं-

-11 से 16 नवंबर तक 18109 टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस।

-11 से 16 नवंबर तक 18110 इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस।

-11 से 16 नवंबर तक 18113 टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस।

-11 से 16 नवंबर तक 18114 बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस।

-12 नवंबर को 22512 कामाख्या एलटीटी एक्सप्रेस।

-15 नवंबर को 22511 एलटीटी कामाख्या एक्सप्रेस।

-11 नवंबर को 12870 हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस।

-13 नवंबर को 12869 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस।

-14 नवंबर को 12767 नांदेड़ सांतरागाछी एक्सप्रेस।

-16 नवंबर को 12768 संतरागाछी नांदेड़ एक्सप्रेस।

-11 नवंबर को 22843 बिलासपुर पटना एक्सप्रेस।

-13 नवंबर को 22844 पटना बिलासपुर एक्सप्रेस।

-11 एवं 12 नवंबर को 12812 हटिया एलटीटी एक्सप्रेस।

-13 एवं 14 नवंबर को 12811 एलटीटी हटिया एक्सप्रेस।

-11 से 16 नवंबर तक 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल।

-12 से 17 नवंबर तक 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।

-11 से 16 नवंबर तक 087381/ 08737 बिलासपुर रायगढ़ बिलासपुर मेमू पैसेंजर।

-11 से 16 नवंबर तक 087341/ 08733 बिलासपुर कोरबा बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।

-11 से 16 नवंबर तक 08280 रायपुर कोरबा पैसेंजर स्पेशल।

-12 से 17 नवंबर तक 08279 कोरबा रायपुर पैसेंजर स्पेशल।

इन गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा-

-14 नवंबर को 12880 भुवनेश्वर एलटीटी एक्सप्रेस संबलपुर, टिटलागढ़, लखोली, रायपुर होकर चलेगी।

-16 नवंबर को 12879 एलटीटी भुवनेश्वर एक्सप्रेस रायपुर, लखोली, टिटलागढ़, संबलपुर होकर चलेगी।

-13 नवंबर को 20471 बीकानेर पुरी एक्सप्रेस उसलापुर, रायपुर, लखोली, टिटलागढ़, संबलपुर होकर चलेगी।

-16 नवंबर को 20472 पुरी बीकानेर एक्सप्रेस संबलपुर, टिटलागढ़, लखोली, रायपुर, उसलापुर होकर चलेगी। -11 से 15 नवंबर तक सीएसएमटी 12859 हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस रायपुर, लखोली, टिटलागढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

-12 से 16 नवंबर तक 12860 हावड़ा सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस झारसुगुड़ा, संबलपुर, टिटलागढ़, लखोली, रायपुर होकर चलेगी।

-11 से 15 नवंबर तक 12809 सीएसएमटी हावड़ा मेल रायपुर लखोली, टिटलागढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

-11 से 15 नवंबर तक 22866 पुरी एलटीटी एक्सप्रेस संबलपुर, टिटलागढ़, लखोली, रायपुर होकर चलेगी।

Next Story