Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Lumpy Skin Virus : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा लंपी वायरस का खतरा, इसकी चपेट में आये 361 पशु, जांच के लिए भेजे गए सेंपल, विभाग में मचा हड़कंप...

Sharda Kachhi
11 Nov 2022 6:25 AM GMT
Lumpy Skin Virus : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा लंपी वायरस का खतरा, इसकी चपेट में आये 361 पशु, जांच के लिए भेजे गए सेंपल, विभाग में मचा हड़कंप...
x

बालोद। Lumpy Skin Virus बालोद जिले के मवेशियों में लंपी स्किन वायरस के लक्षण लगातार देखने को मिल रहे. स्थिति को देखते हुए पशु विभाग में हड़कंप मच गया है. बालोद जिले में अब तक 361 पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिसमें ग्राम डुंडेरा में 4 छोटे बछड़े और …

बालोद। Lumpy Skin Virus बालोद जिले के मवेशियों में लंपी स्किन वायरस के लक्षण लगातार देखने को मिल रहे. स्थिति को देखते हुए पशु विभाग में हड़कंप मच गया है. बालोद जिले में अब तक 361 पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिसमें ग्राम डुंडेरा में 4 छोटे बछड़े और माहुद गांव में एक बड़े पशु कुल 5 मवेशियों की मौत भी हो चुकी है. मामले सामने आने के बाद विभाग लगातार शिविर लगाकर पशुओं का इलाज करने में जुटा है.

पशु विभाग इसके साथ ही प्रत्येक गांव के गौठान में टीकाकरण के साथ-साथ किलनीनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. पशु विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार, 361 पशुओं की उपचार के बाद 215 पशु स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 15 मवेशियों के सेंपल जांच के लिए भेजा गया है.

Next Story