Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

IND Vs ENG T20 WC SF : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने रखा 169 रनों का लक्ष्य, हार्दिक पांड्या ने खेली 63 रन की पारी, अब गेंदबाजों के हाथों जीत दिलाने का दारोमदार

naveen sahu
10 Nov 2022 9:48 AM GMT
IND Vs ENG T20 WC SF : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने रखा 169 रनों का लक्ष्य, हार्दिक पांड्या ने खेली 63 रन की पारी, अब गेंदबाजों के हाथों जीत दिलाने का दारोमदार
x

IND Vs ENG T20 WC SF : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 169 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए। हार्दिक आखिरी गेंद पर हिटविकेट …

IND Vs ENG T20 WC SF : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 169 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए। हार्दिक आखिरी गेंद पर हिटविकेट आउट हुए। उनके अलावा विराट कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 68 रन बनाए।

हार्दिक और कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारत के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद 27 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 14 रन बनाए। ऋषभ पंत छह और केएल राहुल पांच रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन एक भी गेंद खेले बगैर शून्य पर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने चार ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिए। क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने एक-एक सफलता अपने नाम की।

Next Story