Begin typing your search above and press return to search.
Madhya Pradesh

Youtube : यूट्यूब की रेमेडी बनी युवक के मौत की वजह, हाथ का दर्द दूर करने के लिए पी लिया था जंगली लौकी का जूस

viplav
9 Nov 2022 4:43 PM GMT
Youtube : यूट्यूब की रेमेडी बनी युवक के मौत की वजह, हाथ का दर्द दूर करने के लिए पी लिया था जंगली लौकी का जूस
x

Indore : Youtube : यूट्यूब देखकर इलाज करने के प्रयास में एक युवक ने अपनी जान गवां दी है। मामला इंदौर का है जहां एक युवक ने यूट्यूब में इलाज के लिए वीडियो देखने लगा। उसने यूट्यूब पर इलाज सर्च किया और उसमें बताए अनुसार जंगली लौकी का जूस पी लिया। जिसके बाद उसकी …

Indore : Youtube : यूट्यूब देखकर इलाज करने के प्रयास में एक युवक ने अपनी जान गवां दी है। मामला इंदौर का है जहां एक युवक ने यूट्यूब में इलाज के लिए वीडियो देखने लगा। उसने यूट्यूब पर इलाज सर्च किया और उसमें बताए अनुसार जंगली लौकी का जूस पी लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक का नाम धर्मेन्द्र था, जो पेशे से ड्राइवर था। उम्र 35 साल थी। वह मूल रूप से खंडवा का रहने वाला था और इंदौर में स्वर्ण बाग कॉलोनी में रहता था। पुलिस के मुताबिक शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल परिवार ने लौकी का जूस पीने बाद तबीयत बिगड़ने की बात कही है।

यू-ट्यूब पर इलाज का वीडियो

Youtube : मृतक के परिजन ने बताया कि कुछ दिन पहले धर्मेन्द्र के हाथ में चोट लग गई थी। जिससे उसे काफी दर्द हो रहा था। उसने अपने इलाके के एक डॉक्टर से इलाज कराया, लेकिन आराम नहीं हुआ। इसके बाद धर्मेन्द्र ने मोबाइल में यूट्यूब पर इलाज सर्च किया। यहां उसे एक वीडियो मिला इसमें बताया गया था कि जंगली लौकी का जूस पीने से शरीर से किसी भी तरह का दर्द चला जाता है।

पीते ही बिगड़ी तबियत

Youtube :धर्मेन्द्र मंगलवार दोपहर खुद जंगल से लौकी लाया। इसका जूस निकालकर पीया। इसके बाद उसे उल्टी-दस्त होने लगे। उसे गीता भवन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए कहा। तब उसे सरकारी MYअस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

धर्मेंद्र के घर वाले

Youtube : धर्मेन्द्र के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटे हैं। जो उसके साथ ही रहते हैं। वहीं माता-पिता और बड़ा भाई खंडवा के पास गांव में रहते हैं। धर्मेन्द्र कई सालों से इंदौर में रहकर काम कर रहा था।

viplav

viplav

    Next Story