Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG NEWS : भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से दावेदारी करेंगी पूर्व विधायक मनोज मंडावी की पत्नी, VRS के लिए दिया आवेदन…

Sharda Kachhi
6 Nov 2022 8:24 AM GMT
CG NEWS : भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से दावेदारी करेंगी पूर्व विधायक मनोज मंडावी की पत्नी, VRS के लिए दिया आवेदन…
x

रायपुर। CG NEWS छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज मंडावी के निधन से रिक्त हुए भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए उप निर्वाचन हेतु तिथि की घोषणा कर दी गई है। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 5 दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती …

रायपुर। CG NEWS छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज मंडावी के निधन से रिक्त हुए भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए उप निर्वाचन हेतु तिथि की घोषणा कर दी गई है। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 5 दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 8 दिसम्बर को की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही कांकेर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 10 नवम्बर को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर होगी। नामांकन दाखिले की समाप्ति के बाद 18 नवम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। उम्मीदवार 21 नवम्बर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। उप निर्वाचन के लिए 5 दिसम्बर को मतदान होगा और 8 दिसम्बर को मतों की गिनती की जाएगी।

मतदान 5 दिसम्बर को, 8 दिसम्बर को मतों की गिनती

विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन के बाद भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की घोषणा निर्चावन आयोग कर चुका है. तय कार्यक्रम के अनुसार, 17 नवम्बर को उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा. 5 दिसंबर को मतदान होगा, और 8 दिसंबर को उपचुनाव के नतीजे आएंगे.

रायपुर के कटोरा तालाब स्थित शासकीय स्कूल में सावित्री मंडावी पदस्थ सावित्री मंडावी ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि भानुप्रताप पुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सम्मान करते हुए उस क्षेत्र को देखना चाहती हूं, इसलिए वीआरएस ( स्वैच्छिक सेवानिवृत्त) के लिए आवेदन दिया हैं.

Next Story