Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Train Cancelled : छ.ग. से गुजरने वाली ये ट्रेने 12 नवंबर तक रहेगी रद्द, देखें लिस्ट...

Sharda Kachhi
3 Nov 2022 3:32 AM GMT
Train Cancelled
x

रायपुर : ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर मंडल के टीटलागढ़-सम्बलपुर सेक्शन के सीकिर-बादमल स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कमीशनिंग हेतु प्री-एनआई/एनआई का कार्य किया जाएगा | इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा | जिसकी जानकारी इस प्रकार है। रद्द होने वाली गाड़ी दिनांक 7 नवम्बर से …

Train Cancelled

रायपुर : ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर मंडल के टीटलागढ़-सम्बलपुर सेक्शन के सीकिर-बादमल स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कमीशनिंग हेतु प्री-एनआई/एनआई का कार्य किया जाएगा | इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा | जिसकी जानकारी इस प्रकार है।

रद्द होने वाली गाड़ी

दिनांक 7 नवम्बर से 12 नवम्बर 2022 तक टीटलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
दिनांक 6 नवम्बर से 11 नवम्बर 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
दिनांक 6 नवम्बर से 11 नवम्बर 2022 तक टीटलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08277 टीटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।दिनांक 7 नवम्बर से 12 नवम्बर 2022 तक रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08278 रायपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

READ MORE : Election : 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में…

कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एकस्ट्रा कोच

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 22647/22648 कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में दिनांक 09, 12, 16, 19 एवं 23 नवम्बर 2022 को तथा गाड़ी संख्या 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में दिनांक 14, 17, 21, 24 एवं 28 नवम्बर 2022 को उपलब्ध रहेगी | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे |

यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 12251/12252 यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 01 एसी-3 कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस में यशवंतपुर से 30 दिसम्बर 2022 से तथा गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस में कोरबा से 01 जनवरी 2023 से उपलब्ध रहेगी.

Next Story