Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

IND Vs BAN T20 : आज बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, केएल राहुल के फॉर्म पर होगी सबकी नजर, जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

naveen sahu
1 Nov 2022 6:32 PM GMT
IND Vs BAN T20 : आज बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, केएल राहुल के फॉर्म पर होगी सबकी नजर, जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
x

एडिलेड। T20 World Cup 2022 का 35वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND Vs BAN T20) के बीच कल एडिलेड में खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम चाहेगी कि मैच जीतकर सेमीफइनल में पहुंचने की दविदारी पेश करे। भारतीय टीम को अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा …

एडिलेड। T20 World Cup 2022 का 35वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND Vs BAN T20) के बीच कल एडिलेड में खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम चाहेगी कि मैच जीतकर सेमीफइनल में पहुंचने की दविदारी पेश करे। भारतीय टीम को अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट में अब तक गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को छोड़ कोई भी प्रभावित नहीं कर पाया हैं। सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल बेहद ही खराब फॉर्म में नज़र आए हैं। राहुल ने तीन मैचों में 7.33 की औसत से महज़ 22 रन बनाए हैं।

Read More : Indian Team Squad : न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया ने किया स्क्वाड का ऐलान, ये तीन खिलाड़ी संभालेंगे कमान, लेकिन DK को नहीं मिला मौका

बता दें कि मैच काफी रोमांचक साबित होने वाला है। बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछला मैच 3 रनों से जीता था। इस मैच में नाजमुल हुसैन ने 71 रनों की पारी शानदार पारी खेली थी, लेकिन टूर्नामेंट में अब तक बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। पिछले मैच के हीरो नाजमुल हुसैन ने तीन मैचों में कुल 105 रन बनाए हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा/अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद

Next Story