Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

LPG सिलेंडर के दामों में आई भारी गिरावट, कीमतों की नई लिस्ट हुई जारी, जानें 14.2 Kg सिलेंडर के आज के रेट...

Sharda Kachhi
1 Nov 2022 5:21 AM GMT

नई दिल्ली : दिवाली के बाद एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की गई है। लोगो के लिए ये बहुत ही खुश ख़बरी हैं. आज यानी 1 नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि, यह कटौती देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों (LPG latest price) में …

LPG

नई दिल्ली : दिवाली के बाद एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की गई है। लोगो के लिए ये बहुत ही खुश ख़बरी हैं. आज यानी 1 नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि, यह कटौती देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों (LPG latest price) में हुई है। घरेलू सिलेंडर के दामों में पिछले 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

IOCL के अनुसार, आज 1 नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये कम में मिलेगा। इससे पहले 1 अक्टूबर को भी इस सिलेंडर के दाम 25 रुपये कम हुए थे। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।

READ MORE : Crime : हेरोइन तस्कारी का नया तरीका, साबुन के डिब्बे से 5 करोड़ का हेरोइन जब्त, तस्कर फरार..

अब चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें

दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा।

कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1846 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1995.50 रुपये में मिलता था।

वहीं बात करे तो , मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में मिलेगा।

चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 1893 रुपये में मिलेगा। इससे पहले 2009.50 रुपये में मिल रहा था।

READ MORE :बच्चों का आधार- अब एक फोन कॉल पर, बस डॉयल करें 14***, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी…

14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में

कोलकाता 1079
दिल्ली 1053
मुंबई 1052.5
चेन्नई 1068.5

हर महीने की पहली तारीख को तय होती है कीमत

बता दें कि देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिलेगी। यह लगातार छठवां महीना है ,जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं।

Next Story