Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Patwari suspended : पटवारी पर गिरी गाज, तत्काल प्रभाव से हुए निलंबित, इस वजह से की गई कार्रवाई...

naveen sahu
1 Nov 2022 1:23 PM GMT
Suspended
x

जशपुनगर। CG Patwari suspended नामांतरण और नक्शा में हेरा फेरी मामले पर पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार कृषक गोविंद सिंह पिता आनंद सिंह निवासी ग्राम टाकमुण्डा कुम्हारबहार द्वारा जन चौपाल कार्यक्रम में शिकायत पेश किया था। जिसके अनुसार अवधेश भगत, …

Suspended

जशपुनगर। CG Patwari suspended नामांतरण और नक्शा में हेरा फेरी मामले पर पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार कृषक गोविंद सिंह पिता आनंद सिंह निवासी ग्राम टाकमुण्डा कुम्हारबहार द्वारा जन चौपाल कार्यक्रम में शिकायत पेश किया था।

जिसके अनुसार अवधेश भगत, पटवारी हल्का नम्बर 22 (तत्कालीन पटवारी) तहसील फरसाबहार द्वारा जाल साजी, गलत तरीके से फौती नामांतरण, नाम काटने, नक्शा में हेरा फेरी करने तथा गोविंद पिता आनंद का नाम ग्राम गंझियाडीह ख.नं. 235 / 33 से बिना सूचना दिए तथा बिना सुने खाते से नाम काट दिये जाने पर जाँच प्रतिवेदन अनुसार जिला कलेक्टर ने कार्रवाई की। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत अवधेश भगत, पटवारी प.ह.नं.- 22 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पत्थलगांव में नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Next Story